सीमेंट कंपनी पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन का आराेप

जब तक यहां कंपनी का प्लांट रहेगा, तब तक 70 प्रतिशत स्टाफ स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती कर रखा जाएगा। प्लांट से उड़ने वाली धूल से 15 किमी तक की परिधि में स्थित फसलाें व उस क्षेत्र में निवासरत मानव स्वास्थ्य का ध्यान कंपनी की ओर से रखा जाएगा। जिसकी आज तक पालना नहीं हाे रही। अनुबंध में एक अन्य महत्वपूर्ण शर्त यह थी कि स्थानीय व बाहरी श्रमिकों काे आर्थिक समानता के आधार पर रखा जाएगा। जबकि वर्तमान में बाहरी श्रमिकों काे 15 से 17 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहें हैं, जबकि स्थानीय श्रमिकों काे मात्र 6 से 7 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
