डिस्कॉम के एईएन के जवाब से नाराज प्रधान ने कहा- सदन में मर्यादा में रहकर दें जवाब

पंचायतीराज चुनाव के बाद बुधवार को पहली बार हुई सज्जनगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा हंगामेदार रही। जिला प्रमुख रेशम मालवीया के मुख्य आतिथ्य, सज्जनगढ प्रधान रामचंद्र डिंडोर की अध्यक्षता, कुशलगढ़ विधायक रमीला खड़िया, उप जिला प्रमुख विकास बामणिया, उप प्रधान मांगीलाल नायक, उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल, विकास अधिकारी भरत कुमार नाई, सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपतसिंह एवं तहसीलदार महावीर जैन के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खिंचाई की। जनप्रतिनिधियों ने डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि एक बल्ब तक नहीं जलता है और ऑफिस में बैठे फर्जी मीटर रीडिंग भरकर लोगों को 8 से 10 हजार रुपए का बिल थमाया जा रहा है। जनजाति क्षेत्र में बड़ी मुश्किल 4 घंटे भी बिजली नसीब नहीं होती है। रात भर बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है। कई बार तो रात रात भर ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है। बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के फोन तक नहीं उठाते हैं। इस पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता नितिन गौड़ ने सदन में जबाव देते हुए कहा कि सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र में 38 फिडर हैं। 33 केवी और 11 केवी के ग्रेेड है। जहां 40 लाइनमैन की आवश्यकता है वहां मात्र 12 लाइनमैन कार्यरत हैं। बिजली की व्यवस्था लाइनों को दुरस्त करना और मीटर रीडिंग करानी होती है। सरकार से रिक्त पदों को जल्द भरवाएं ताकि आमजन से जुड़े कार्य प्रभावित नहीं हो। यदि कहीं अधिक राशि के बिल आए हैं तो दोबारा मीटर रीडिंग करा जांच कराएंगे। आवश्यकता होने पर बिलों में सुधार करेंगे। इस बात पर प्रधान गुस्सा हो गए और सदन में मर्यादा से जबाव देने के निर्देश दिए। सदन में मनरेगा योजना में सज्जनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और सरपंचो ने कहा कि ग्राम पंचायतों में एक भी काम नहीं है। मजबूरी में गुजरात की ओर पलायन कर रहे हैं। इस पर कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता नटवरलाल मेरावत ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रस्ताव जिला परिषद को भेजने के बाद नए कार्यों की स्वीकृति जारी होगी। विधायक रमीला खड़िया ने कहा कि पिछली सरकार में स्वीकृत कार्य बिना किसी गाइडलाइन से काम करवाए जा रहे हैं। दो साल से सभी कार्य की स्वीकृति आॅनलाइन जारी हो रही है, पहले ऑफलाइन जारी होती थी। विधायक खड़िया ने ग्राम पंचायत की बिना सहमति से मनमर्जी से टंकिया बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो पाइप डाले जा रहे हैं वो भी घटिया हैं। उसकी जांच होनी चाहिए। वन विभाग की ओर से अंदेश्वर और कारमी वन क्षेत्र में जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उसमें फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी कुलदीपसिंह चौहान ने आरोपों को निराधार बताया। विकास अधिकारी भरत कुमार ने पूर्व में स्वीकृत और नए प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया और पारित करवाया।
कुशलगढ़ 6 और अरथूना में 8 को साधारण सभा
कुशलगढ़| पंचायत समिति कुशलगढ़ की साधारण सभा अब 6 फरवरी को होगी। पंचायत समिति की साधारण सभा पहले 5 फरवरी को आयोजित होनी थी। जिसमें संशोधन करते हुए साधारण सभा 6 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया।
परतापुर| पंचायत समिति अरथूना की साधारण सभा 8 फरवरी को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी रामअवतार यादव ने बताया कि साधारण सभा में पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंच, सचिव, जिपस, पंसस के साथ सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
