शादी में नाचते नाबालिग को चाकू मार किया घायल:शादी समारोह में DJ की धुन पर नाच रहा था, एक युवक ने चाकू से किया हमला, घायल की मां ने दर्ज कराई FIR
शादी समारोह में DJ की धुन पर नाचते हुए एक युवक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। घायल को गंभीर हालत में घाटोल CHC में पहुंचाया गया, जहां रात को उसका उपचार हुआ। अब घायल की मां ने मामले की खमेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले में जांच अधूरी है।
इससे पहले थाने में दी रिपोर्ट में हरो निवासी केसर पत्नी गलजी कटारा ने बताया कि घाटोल के महुवालपाड़ा में लक्षिया पुत्र कानिया के घर पर शादी समारोह था। वहां DJ बज रहा था, जिसमें सब लोग नाच रहे थे। उसका बेटा वासु (16) भी DJ की धुन पर नाच रहा था। इस बीच करगचिया निवासी चेतन पुत्र कानिया डामोर वहां पहुंचा और नाचते हुए उसके बेटे वासु के सिर पर चाकू से वार किया। इससे उसके सिर पर बड़ा घाव हो गया। गांव के दूसरे लोगों ने उसके बेटे को संभाला और अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, मामले की जांच कर रहे घाटोल चौकी प्रभारी ASI अब्दुल हकीम ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच नहीं हुई है। मामला प्रेमप्रसंग का है या कुछ और ये तो जांच के बाद भी स्पष्ट होगा।