फाइनेंसकर्मी बन वाहन लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 11 बाइक जब्त
चिड़ियावासा| फाइनेंसकर्मी बनकर वाहन खींच लाने और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 बाइक बरामद की। दरअसल, सागड़ौद चौराहा पर बाइक सवार दो युवकों ने अपने आप को फाइनेंसकर्मी बताकर बाइक लोन की बकाया किश्त नहीं भरने का बताकर युवक से मारपीट कर वाहन लूट लिया था।
बेड़ाऊ आनंदपुरी के रावजी गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया था कि 2 जून की शाम को वह अपने दोस्त मुकेश की पल्सर बाइक लेकर बांसवाड़ा से अपने गांव जा रहा था। सागड़ौद चौराहा पर दो युवक जिसमें एक का नाम गुड्डू व एक अन्य जिन्होंने अपने को फाइनेंसकर्मी बताकर बाइक की किस्त बकाया होने की बात कहकर बाइक छीन ली, जबकि मुकेश की बाइक की एक भी किस्त बकाया नहीं थी।
उसके बाद गुड्डू के दिए गए नंबर पर रावजी व मुकेश ने कई बार फोन किए तो दिवाली के बाद बाइक लौटाने का वादा किया, लेकिन नहीं देने पर मुकेश ने 13 नवंबर को सदर थाने में रिपोर्ट दी थी। इस पर सदर सीआई बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व मोबाइल नंबर की जांच की तो गुड्डू उर्फ जितेंद्र पुत्र लक्ष्मण कटारा निवासी गामड़ी, सुनील यादव पुत्र मोगजी यादव निवासी बोरवट को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पल्सर सहित 11 बाइक बरामद की। दोनों आरोपी मौज व शौक के लिए भोले-भाले लोगों को डरा धमकाकर बाइक व नकदी लूटते थे। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जब्त बाइक।