Home News Business

लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 11 बाइक बरामद:फाइनेंसकर्मी बताकर लूटते थे, पुलिस को देख झाड़ियों से निकलकर भागे

Banswara
लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 11 बाइक बरामद:फाइनेंसकर्मी बताकर लूटते थे, पुलिस को देख झाड़ियों से निकलकर भागे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा सदर थाना पुलिस ने फाइनेंसकर्मी बताकर मोटरसाइकिल लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 11 मोटरसाइकिल जब्त की। सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नाई ने बताया कि गत दिनों बोरवट के पास पुलिस गश्त के दौरान युवक झाड़ियों में बैठे दिखे थे।

पुलिस को देख वह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। पुलिस वह मोटरसाइकिल थाने लेकर आई। वाहन रजिस्ट्रेशन नबर के माध्यम से पता लगा कि मोटरसाइकिल आनंदपुरी थाना क्षेत्र के बेडाउ निवासी रावजी की है। पूछताछ पर उसने बताया कि वह 6 जून को वह बांसवाड़ा से उसके घर जा रहा था।

सागडोद चौराहे के पास दो युवकों ने फाइनेंसकर्मी बताकर उसे रोक लिया और मारपीट कर मोटरसाइकिल ले गए। 13 नवंबर को प्रार्थी रावजी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पड़ताल करने पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दशहरा गामड़ी निवासी गुड्डू उर्फ जितेंद्र कटारा पुत्र लक्ष्मण कटारा उम्र 28 वर्ष व बोरवट निवासी सुनील पुत्र मोगजी यादव उम्र 24 वर्ष से पूछताछ कर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 11 मोटरसाइकिलें जब्त की गई।

कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई बुधाराम के नेतृत्व में एएसआई रमेशचंद्र, परीक्षित, हेड कॉन्स्टेबल दिगपाल सिंह, प्रकाश, कांतिलाल, फुलशंकर, कॉन्स्टेबल अनिल, पूंजीलाल, नीलेश, राहुल व दीप्ति शामिल रहे।

शेयर करे

More news

Search
×