Home News Business

विदेश ले जाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 35 लाख हड़पे, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Banswara
विदेश ले जाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 35 लाख हड़पे, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

परतापुर विदेश ले जाने के नाम पर 22 जनों से 35 लाख रुपए हड़पने का मामला गढ़ी थाने में दर्ज कराया है। गढ़ी थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि पीड़ित देवीलाल पुत्र गमा ताबियार निवासी देवलिया ने कांतिलाल पुत्र गटू खराड़ी, महेंद्र पुत्र सोहनलाल निवासी काकरवा पाराहेड़ा, ताराशंकर पाल पुत्र बाबूलाल पाल निवासी मवईभान देवगांव उन्नाव यूपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 8 दिसंबर 2023 को देवीलाल अपने पड़ोस में परिवार के साथ रोजगार के बारे में चर्चा कर रहा था। वहां कांतिलाल खराड़ी आया और कहने लगा कि मलेशिया में एक साबुन कंपनी में 100 लड़कों की आवश्यकता है। 45 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देंगे। वहां जाने के लिए 1.60 लाख रुपए लगेंगे। बीजा के लिए 40 हजार रुपए एडवांस व 30 हजार रुपए टिकट के देने पड़ेंगे। शेष राशि मलेशिया जाने से पहले देनी पड़ेगी।

15 दिसंबर को कांतिलाल ने देवीलाल समेत 22 जनों को मलेशिया में अच्छे वेतन पर रोजगार दिलाने का सब्जबाग दिखाकर प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए के हिसाब से 8.80 लाख रुपए ले लिए। उसके बाद 24 व 25 दिसंबर को कांतिलाल ने सभी को ई वीजा की कॉपी दिखाते हुए टिकट के 30-30 हजार रुपए ले लिए। फिर मूल बीजा व टिकट कानपुर जाकर देने की बात कही। सभी पीड़ितों को कांतिलाल ने ताराशंकर पाल से मिलवाया। उसने मलेशिया ले जाने का भरोसा देते हुए बाकी रुपए देने को कहा तो सभी ने ऑनलाइन राशि उनको दे दी। कांतिलाल व ताराशंकर यहां से 22 जनों को कलकत्ता एयरपोर्ट ले गए, जहां किसी करणसिंह नाम के व्यक्ति से मिलवाया और कहा कि यह व्यक्ति आपको मलेशिया ले जाएगा। वहां से थाईलैंड ले गया, जहां इमिग्रेशन अधिकारी ने सबको रोककर वापस भारत भेज दिया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच अधिकारी अमरसिंह ने जांच शुरू कर दी।

शेयर करे

More news

Search
×