शहर के तिरुपति नगर में सूने मकान में चाेरी, 90 हजार का सामान चुरा ले गए चोर
तिरुपति नगर में सूने मकानाें काे चाेराें ने निशाना बनाया है। वारदात 2 दिन पहले की है। पीड़ित महेश डामाेर ने काेतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पनियाला गांव के महेश ने रिपाेर्ट में बताया कि वह तिरुपति नगर में किराए के मकान में रहते हैं। 15 जून काे घर पर काम हाेने से वह गांव गए थे। अगले दिन लाैटे ताे देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था और भीतर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चाेर भीतर से डेढ़ ताेले का मंगलसूत्र, पायजेब, पंखा, 2 लीटर के तेल के डिब्बे और 8 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। महेश ने कुल 90 हजार रुपए कीमत का सामान चाेरी हाेना बताया है।