Home News Business

दाे एनिकट बनाने वाले ठेकेदार को होटल में रिश्वत के लिए बुलाया, एसीबी ने 45-45 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

Banswara
दाे एनिकट बनाने वाले ठेकेदार को होटल में  रिश्वत के लिए बुलाया,  एसीबी ने 45-45 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़ में दाे एनिकट बनाने वाले ठेकेदार को होटल में बुलाकर एक्सईएन ने पहले ~45 हजार लिए, फिर एईएन ने कार में बैठाकर लिए ~45 हजार, इसमें 15 हजार रुपए एसई और स्टाफ के नाम से वसूले

3% एक्सईएन, 2% एईएन

रिश्वत की सिक्यूरिटी...जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग में 20.05% कम दर पर लिया था ठेका, 3.24 लाख सिक्यूरिटी राशि लाैटाने की एवज में ली रिश्वत

जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग (वाॅटरशेड डिपाटमेंट) के कुशलगढ़ एक्सईएन अभय धाकड़ और एईएन गोकुल प्रसाद विश्वकर्मा काे बुधवार दोपहर एसीबी ने 45-45 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह रुपए कुशलगढ़ में एनिकट बनाने वाले ठेकेदार की जमा सिक्यूरिटी राशि 3.24 लाख रुपए वापस देने की एवज में ली। एईएन ने अपने हिस्से के 45 हजार में से 15 हजार रुपए एसई और स्टाफ के नाम से लिए थे। पूछताछ के बाद एसीबी ने दाेनाें आरोपियों के अावास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली। दोनों आरोपियों को गुरुवार को उदयपुर की विशेष कोर्ट में पेश करेंगे। दरअसल, परिवादी ठेकेदार ने साल 2020-21 में कुशलगढ़ एक्सईएन कार्यालय के अधीन दो एनीकट बनाए थे। फर्म ने ठेका 20.05% कम दर पर लिया था। इस हिसाब से काम पुरा होने के बाद ठेकेदार फर्म को करीब 6 दिन पहले 15 लाख 6 हजार रुपए का भुगतान किया। इसके बदले ठेकेदार ने 3.24 लाख रुपए की सिक्यूरिटी डिपोजिट कराई थी। इसे देने एक्सईएन और और एईएन ने रिश्वत मांगी। इससे नाखुश ठेकेदार ने 28 जून काे एसीबी ब्यूरो कार्यालय में शिकायत की। एसीबी के सत्यापन के दाैरान एक्सईएन ने रुपयों की मांग की। इस पर एसीबी ने दोपहर 45 हजार रुपए ठेकेदार काे एक्सईएन के पास भेजा। एक्सईएन धाकड़ ने ठेकेदार काे नया बस स्टैंड एक हाेटल में बुलाया। एसीबी की टीम हाेटल के बाहर तैनात हाे गई। ठेकेदार से एक्सईएन के 45 हजार रुपए रिश्वत लेने का इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने एक्सईएन धाकड़ काे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के एएसपी माधोसिंह ने बताया कि एक्सईएन ने ठेकेदार से 3% के हिसाब से 45 हजार रुपए लिए। जबकि एईएन ने 2% के हिसाब से 30 हजार रुपए खुद के लिए और एसई और स्टाफ का हिस्सा बताकर 1% यानि 15 हजार रुपए अलग से लिए। किसी की अन्य की संलिप्तता है या नहीं यह जांच का विषय है। पूछताछ में सामने अाया है कि एक्सईएन कुशलगढ़ में कार्यरत है, एक्सईएन स्तर के अधिकारी काे क्वाटर भी अलॉट हाेता है लेकिन लंबे समय से शहर के नया बस स्टैंड स्थित एक हाेटल में कमरा किराए पर ले रखा है। कार्रवाई टीम में उदयपुर से एसीबी के डिप्टी हेरंब जाेशी भी शामिल रहे

कलेक्ट्रेट में ठेकेदार से कार की डिक्की में रखवाए रुपए
एईएन गोकुल प्रसाद विश्वकर्मा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में ही था। ठेकेदार रिश्वत लेकर पहुंचा ताे उसे कार में बैठाकर पुलिस लाइन तक ले गया। ठेकेदार से रुपए हाथ में नहीं लेकर कार की डिक्की में रखवाए। इशारा पाकर पीछा कर रही एसीबी टीम ने एईएन काे भी गिरफ्तार कर लिया। एईएन बांसवाड़ा की बाहुबली काॅलाेनी में रहता है और एक्सईएन धाकड़ उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू अशाेक नगर का रहने वाला है।



शेयर करे

More news

Search
×