Home News Business

खाद-बीज की दुकानों की आड़ में अवैध रिफिलिंग करता एसआई का बेटा पकड़ा

Banswara
खाद-बीज की दुकानों की आड़ में अवैध रिफिलिंग करता एसआई का बेटा पकड़ा
@HelloBanswara - Banswara -
रसद विभाग की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मिनी सचिवालय के सामने कलेक्टरेट रोड पर खाद बीज की दुकान की आड़ में अवैध घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करते एसआई के बेटे को पकड़ा। बताया गया कि एसआई बांसवाड़ा में पोस्टेड है। मामले में विभाग ने 9घरेलू गैस सिलेंडर के साथ एक रिफिलिंग पंप भी युवक से बरामद किया है। रसद विभाग की कार्रवाईके दौरान मौके पर घरेलू गैससिलेंडर के साथ जो युवक मिला,वह एसआई का बेटा निकला।

दुकानों पर घरेलू सिलेंडर उपयोग करने वालों में खलबली: जिला रसदअधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि धरियावद रोड स्थित रामदेव खाद बीज भंडार कीदुकान पर अवैध गैस रिफिलिंगकी शिकायत मिल रही थी।

शिकायत को पुख्ता करते हुए मौके पर दबिश दी तो पता चला एक युवक गुडेश पुत्र रमेश सेन निवासी हाउसिंग बोर्ड रोड अवैधरूप से घरेलू गैस सिलेंडर वाहनों और अन्य टंकियों में रिफिलिंग का कार्य करता है, इस पर रसद विभाग ने खाद-बीज की दुकानके अंदर से 9 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर, एक इलेक्ट्रॉनिक रिफिलिंग मोटर को भी जब्त किया है।

विभाग की कार्रवाई के बाद शहर में जैसे ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सूचना लगी तो उनमेंखलबली मच गई और वे घरेलू गैस सिलेंडर अपनी दुकानों मेंछुपाते हुए नजर आए, तो कईहोटल और नाश्ता सेंटर में घरेलूसिलेंडर को इधर-उधर ढंककर रख दिया और दिखाने के लिए व्यावसायिक सिलेंडर को दुकानके आगे रखते हुए नजर आए।लोगों ने बताया कि यहां काफी समय से अवैध रिफिलिंग का कार्य चल रहा था। युवक पुलिस अधिकारी का बेटा होने के चलते बेखौफ अवैध तरीके से रिफिलिंग कर रहा था।

शेयर करे

More news

Search
×