मौताणे के लिए किया रास्ता जाम, पुलिस ने किया 2 आरोपी को गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
कोतवाली थाना क्षेत्र में 4 अक्टूबर को मृतक सुनिल पुत्र मानसिंह डामोर निवासी टाटीया मारपीट की घटना में घायल होकर उदयपुर के अस्पताल में भर्ती होकर इलाजरत था। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
कोतवाली थानाधिकारी देवीलाल ने मृतक सुनिल की लाश का पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों को सौंपने के लिए उदयपुर से रवाना किया।
मृतक के गांव टाटीया पहुंचे जहां पर मृतक सुनिल के वारीसान एवं ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया।
अभियुक्तगण एवं संबंधित ठेकेदार से मृतक की मौत पर मौताणे की राशि देने पर अड़ गए। मृतक की लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया । लाश का अंतिम संस्कार करने से इंकार किया।
घाटोल थाना में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया । अनुसंधान में कार्यवाही करते हुए मौके पर प्रर्दशन करने वाले अभियुक्तगणों की वीडियोग्राफी से पहचान की गई। जिसमें राजेश कटारा पुत्र अमरा कटारा निवासी टाटिया , प्रभूलाल डिन्डोर पुत्र खातु डिंन्डोर निवासी टाटीया को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को अनुसंधान कर न्यायालय में पेश कर जिलाकरागृह में भेजकर अन्य आरोपीयों की तलाश जारी हैं।
कंटेंट- राहुल शर्मा घाटोल।