Home News Business

राशन डीलर: सरकार बकाया कमीशन दे और राशन वितरण के अलावा अन्य काम ना कराएं

Banswara
राशन डीलर: सरकार बकाया कमीशन दे और राशन वितरण के अलावा अन्य काम ना कराएं
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| राशन डीलरों की ओर से मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से बकाया कमीशन देने और राशन वितरण के अलावा अन्य कोई काम ना कराने की मांग की है। राशन डीलरों ने बताया कि हाल ही में विभाग की ओर से आदेश जारी किए हैं कि राशन डीलरों को ग्राहकों के आधार, एलपीजी आईडी, ई-केवाईसी सीडिंग करें। जबकि राशन डीलर को जारी प्राधिकार पत्र की शर्तों के अनुरूप राशन डीलर केवल खाद्य विभाग द्वारा आवंटित राशन सामग्री ही वितरण के लिए ही अधिकृत है।

अन्य विभागीय कार्य कराना ना तो प्रासंगिक है, और ना ही न्याय संगत हैं। राशन सामग्री वितरण करने पर खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के राशन डीलर्स को नाममात्र का कमीशन दिया जाता है जबकि इस बार डीलरों द्वारा लाख मिन्नतें करने के बाद भी दीपावली पर्व पर कमीशन जारी नहीं किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थी सदस्यों की बिना कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक के आधार, एलपीजी आईडी, ई-केवाईसी सीडिंग करने में राशन डीलर पूरी तरह असमर्थ है।

शेयर करे

More news

Search
×