Home News Business

बाइक को बचाने की कोशिश में रिंगवॉल से टकराया ट्रक:नेशनल हाईवे-56 पर घाटोल में हुआ हादसा; 3 घंटे तक लगा जाम

Banswara
बाइक को बचाने की कोशिश में रिंगवॉल से टकराया ट्रक:नेशनल हाईवे-56 पर घाटोल में हुआ हादसा; 3 घंटे तक लगा जाम
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा के घाटोल में नेशनल हाईवे 56 पर एक ट्रक पुल की रिंगवॉल से टकरा गया। हादसा एक बाइक को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसे के कारण ट्रक का पाइप फट गया। ऐसे में तीन घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। हादसा सोमवार शाम 7.30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार घाटोल में बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ट्रक सिद्धि विनायक मंदिर के पास बने पुल की रिंगवॉल से टकरा गया। हादसे के बाद रोड के दोनों ओर जाम लग गया। चालक ने काफी प्रयास किया लेकिन ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ।

ट्रक में सामान भरा था। मंदिर के पास 90 डिग्री का एस टर्न व पुल पर रोड संकरा होने से आमने-सामने दो वाहन ही निकल सकते थे। ऐसी स्थिति में पुल पर ट्रक बंद हो जाने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई।

पुल ट्रक पर बंद होने के थोड़ी देर बाद खमेरा से घायल को लेकर आ रही एंबुलेंस भी आगे नहीं जा सकी। इसे बड़ी पडाल लिंक रोड होते हुए घाटोल अस्पताल निकाला गया। सूचना पर घाटोल थाना पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से बांधकर और धक्का मारकर ट्रक को रात 10.30 बजे वहां से हटाया।

लोग बोले- हाईवे बना मुसीबत

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक उपेक्षा के कारण घाटोल में बाइपास नहीं बन पा रहा है। कस्बे से होकर गुजर रहा हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। घाटोल में पुल के पास विकट मोड़ है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

इस मोड़ पर पिछले पांच साल में कई दुर्घटनाएं हुई, जिसमें कई लोगों ने जान गंवाई है। संकरा पुल पर कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या भी होती है। घाटोल बाइपास का काम अटका पड़ा है। यहां के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या का समाधान करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

कंटेंट- राहुल शर्मा घाटोल।

शेयर करे

More news

Search
×