Home News Business

राजतालाब थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही :हवाला के रुपयों की मुखबिरी, नाकाबंदी में कार की डिग्गी से 40 लाख बरामद

Banswara
राजतालाब थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही :हवाला के रुपयों की मुखबिरी, नाकाबंदी में कार की डिग्गी से 40 लाख बरामद
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के राजतालाब थाना पुलिस ने मंगलवार रात को नाकाबंदी कर एक कार की डिग्गी से 40 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने परतापुर निवासी विमल जैन और उनके ड्राइवर गढ़ी के सेमलिया निवासी पवन कटारा काे डिटेन किया है। रुपए हवाला के हाेने की अाशंका है। वहीं पुलिस डूंगरपुर में उप चुनाव से इसका किसी प्रकार का काेई कनेक्शन है या नहीं, इसकी भी जांच कर रही है। विमल जैन की परतापुर में सैनेटरी की दुकान है। इतनी बड़ी मात्रा में रुपए की बरामदगी पर विमल काेई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए हैं। थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि खबर मिली थी कि एक कार हवाला के रुपए लेकर बांसवाड़ा शहर से डूंगरपुर राेड की तरफ जा रही है। इस पर तत्काल नाकाबंदी की। इसी दाैरान इनकी कार राेककर डिग्गी की तलाश ली। जिसमें एक गत्ते में कार्टून मिला। जिसे खाेलकर देखा ताे नकदी बरामद हुई। जिसकी गिनती करने पर 40 रुपए मिले। फिलहाल दाेनाें से पूछताछ कर रहे हैं कि यह रुपए कहां से लाए अाैर किन्हें देने जा रहे थे? इनके अाैर भी काेई संपर्क में है या नहीं। इन तमाम पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं।

हवाला के रुपए हाेने की आशंका

वागड़ से बड़ी संख्या में लाेग कुवैत, दुबई-कतर में काराेबार-नाैकरी कर रहे हैं। दीपावली पर हवाले के जरिए लाखाें रुपए अपने परिवार के लिए भेजते हैं। इन रुपयों काे परिवार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हवाला एजेंटों की हाेती है। एसे में बरामद रुपए हवाला कारोबार से जुड़े हाेने की आशंका है। डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि रुपए गढ़ी लेकर जा रहे थे लेकिन टीम यह भी जांच कर रही है कि ये रुपए इसके बाद किन तक पहुंचाए जाने थे।

शेयर करे

More news

Search
×