44 घंटे बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम:अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई राहगीर की मौत, तीसरे आदमी से मांग रहे मौताणा
हुआ यूं कि खमेरा थाना क्षेत्र के मुड़ासेल में बुधवार शाम 7 बजे करीब NH 56 पर राहगीर युवक को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान मुड़ासेल निवासी ओंकार (50) पुत्र वागजी निनामा के तौर पर हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को घाटोल CHC के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया। तब से अभी तह शव वहीं रखा हुआ है।
जिद पर अड़े परिजन
इधर, दुर्घटना की सूचना पर मृतक का परिवार भी मौके पर पहुंचा। पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर परिजनों ने हंगामा किया। वहीं पुलिस के समक्ष स्पष्ट किया कि मामले का खुलासा नहीं होने तक वह पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल के समीप स्थित मकान मालिक को घटना की जानकारी होने की बात कही। साथ ही पुलिस को भी जानकारी जुटाने के लिए कहा।
परिवार में छाया मातम
इधर, ओंकार की मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया। ओंकार के परिवार में पत्नी के अलावा एक 10 वर्षीय बेटा है। एक बड़ी बेटी है जिसकी शादी के बाद ससुराल में अनबन के चलते पिता के घर रह रही थी। ओंकार दिहाड़ी मजदूरी व खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था।
जवाब देने से बचती रही पुलिस
इधर, खमेरा थाना पुलिस दुर्घटना को लेकर पर्दा डालती दिखाई दी। खमेरा थाना CI से सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद ASI निर्भयसिंह से जानकारी जुटाने के प्रयास किए तो उन्होंने घाटोल चौकी प्रभारी अब्दुल से जानकारी लेने को कहा। इधर, चौकी प्रभारी अब्दुल भी बार-बार फोन काटते रहे।
कंटेंट : किशोर बुनकर (घाटोल)