Home News Business

दो लाख रुपए का मौताणा तय होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया

Banswara
दो लाख रुपए का मौताणा तय होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया
@HelloBanswara - Banswara -

बाइक पर बेटे के साथ पीहर से लौट रही महिला की मौत का मामला

रोहनवाड़ी| गांगड़तलाई और बागीदौरा मार्ग पर शेरगढ़ के पास सालिया गांव में सोमवार रात को लोहे के सरियों से भरा ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत के मामले में मंगलवार को दो लाख रुपए का मौताणा तय होने के बाद ही महिला पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन तैयार हुए। हालांकि मौताणे को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।

आनंदपुरी थाना पुलिस द्वारा रात को समझाइश के बाद भी परिजन शव उठाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद देर रात को शव को आनंदपुरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार को दिनभर दोनों पक्षों में समझाइश का दौर चला। दोपहर करीब 2 बजे मौताणे की राशि तय होने के बाद आनंदपुरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को गांगड़तलाई बागीदौरा मार्ग पर शेरगढ़ के पास सालिया गांव में सोमवार रात को सरियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया, उसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक पर सवार मां बेटे नीचे दब गए। ट्रैक्टर गांगड़तलाई का था। हादसे में चौरड़ी ग्राम पंचायत के तारवा गांव की 42 वर्षीय कंकू पति दिलीप चरपोटा नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके बेटा हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गया था।

शेयर करे

More news

Search
×