Home News Business

तालाब के स्लुइस गेट का निरीक्षण:गेट खराब होने की ग्रामीणों ने की थी शिकायत, कलेक्टर मौके पर अधिकारियों को लेकर पहुंचे और ठीक करने के निर्देश दिए

Banswara
तालाब के स्लुइस गेट का निरीक्षण:गेट खराब होने की ग्रामीणों ने की थी शिकायत, कलेक्टर मौके पर अधिकारियों को लेकर पहुंचे और ठीक करने के निर्देश दिए
@HelloBanswara - Banswara -

आंबापुरा के नल्दा गांव के तलब का स्लूइस गेट खराब होने की सूचना पर कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव शुक्रवार को मौके पर पहुंचे। मौके का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति को देखा और संबंधी अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर इन्द्रजीत ने गेट रिपेयर करने, गेट से मिट्टी निकलवाने व दिवार की मरम्मत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अधीशासी अभियन्ता महेश ओझा,जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियन्ता राजेन्द्र सिंह अखवी विकास अधिकारी बाबूलाल यादव के अलावा सिचाई,सार्वजनिेक निर्माण विभाग के सहायक अभियना सहित ग्रामीणजन मौजूद थे। स्लुइस गेट का उपयोग किसी तरल पदार्थ के प्रवाह को रोकने के लिए किया जाता है। यह पानी की गति को नियंत्रित करता है, विशेष रूप से बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए काम में आता है।

शेयर करे

More news

Search
×