संभागीय आयुक्त का निरीक्षण: शहर के भीतरी इलाकों में हर घर जल योजना का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए नियमित सप्लाई के निर्देश
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बुधवार को शहर के भीतरी इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं देखी। खास तौर पर हर घर जल योजना की वस्तुस्थिति देखी। उन्होंने भावसारवाड़ा, मोचीवाड़ा, नागरवाड़ा, दर्जीवाड़ा, पिपलीचौक, आजाद चौक, भोईवाड़ा, धोबीवाड़ा आदि क्षेत्रों में वॉटर सप्लाई का निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी के सहायक अभियंता द्वारा जोन वाइज सप्लाई होना बताया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत घर- घर पानी पहुचाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे योजना के तहत हर घर में पानी समय पर पहुचाना सुनिश्चित करे।साथ ही निरीक्षण के दौरान डॉ. पवन ने पाले पर मस्जिद के पास स्थित रियासतकालीन बावड़ी का अवलोकन किया तथा मरम्मत तथा रंगरोगन करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए।
जल जीवन मिशन योजना में किए जा रहे पेयजल वितरण व्यवस्था के अवलोकन के लिए संभागीय आयुक्त स्वयं पहुंचे तो मोहल्ले में मौजूद आमजन एक बारगी तो आशचर्य में पड़ गए। बांसवाड़ा में शायद यह पहली बार होगा कि प्रशासन का सबसे उच्च स्तर का अधिकारी इस तरह लोगों की समस्याएं जानने के लिए उनके बीच गया हो। संभागीय आयुक्त द्वारा आमजन के बीच जाकर पेयजल वितरण की व्यवस्थाओं को देखने एवं विभागीय अधिकारियों के साथ ही योजना की मौके पर चर्चा कर आमजन को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए।