Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| वन विभाग की संयुक्त टीमों ने आरा मशीनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 3 आरा मशीनों केंद्रों पर रिकॉर्ड संबंधी कमियां और अवैध लकड़ियां पाई गई। जिस पर विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है लकड़ियों की मात्रा के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही आरा मशीन संचालकों को नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्रवाई दल में सहायक वन संरक्षक बांसवाड़ा, क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसवाड़ा के अलावा रेंज और गश्ती दल के कर्मचारी शामिल रहे।