आनंदपुरी में अवैध आरा मशीन सीज़:भलेर भोदर गांव में वन विभाग की कार्यवाही
आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र में भलेर भोदर गांव में वन विभाग ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को सीज़ कर दिया है। विभाग में यह कार्यवाही बुधवार देर शाम को की। दरअसल जिलेभर में उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसमें वन क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध आरामशीन के संचालन के ख़िलाफ़ टीम का गठन किया गया है। इसी के तहत बागीदौरा रेंज में सहायक वन संरक्षक सेवुलाल निनामा व क्षेत्रीय वन अधिकारी बागीदौरा सुरेश चंद्र गरासिया के द्वारा संयुक्त रूप से नाका शेरगढ़ के अंतर्गत ग्राम भलेर भोदर में सुखलाल / रामजी निनामा का आरामशीन की जांच करने पहुंचे। जहां पाया कि उसकी मशीन बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से चलाए जा रही है। इस पर कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। कार्यवही दल में क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल बांसवाड़ा राजेन्द्र सिंह चौहान , प्रभुलाल मीना, सूर्यवीर मीणा , वनपाल शांतिलाल रोत , सहायक वनपाल गौतम लाल , लालसिंह ,दिनेश चंद्र पारगी , इंजा कुमारी , वनरक्षक कमलेश पाटीदार , दिनेश पारगी , दिनेश परमार ,ओसब लाल, सविता कुमारी , लीला कुमारी मौजूद रहे।