Home News Business

हर मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन बनाने वाला चौथा प्लांट भी शुरू, 115 रोगियों को 10 ली./मिनट ऑक्सीजन बेड पर मिलेगी

Banswara
हर मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन बनाने वाला चौथा प्लांट भी शुरू, 115 रोगियों को 10 ली./मिनट ऑक्सीजन बेड पर मिलेगी
@HelloBanswara - Banswara -

250-250 लीटर क्षमता के थे पहले दो प्लांट, तीसरा और चौथा 500-500 ली./मिनट ऑक्सीजन बनाएंगे

एमजी अस्पताल में गुरुवार काे प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट का शुभारंभ किया। अस्पताल में यह चौथा प्लांट है, इससे पहले 350 लीटर अाैर 150-150 लीटर उत्पादन क्षमता के तीन प्लांट चल रहे हैं। एेसे में अब अस्पताल में राेगियाें के लिए हर मिनट 1150 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता हाे चुकी है। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई थी। जिस कारण परिजनों काे सिलेंडरों के लिए काफी परेशान हाेना पड़ा था। एेसे में काेशिश की जा रही है कि काेराेना की काेई भी लहर क्याें ना अा जाए, लेकिन किसी भी मरीज की माैत ऑक्सीजन की कमी से कारण नहीं हाे। काेराेना की दूसरी लहर सरकार-प्रशासन का सबक दे गई। इसी के चलते प्रशासन अाैर विभाग पूर्व तैयारियों काे लेकर काेई कमी नहीं छाेड़ना चाहते। डाॅ. वीरेंद्र चरपाेटा बताते है कि एक व्यक्ति काे प्रति मिनट 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई भी की जाए ताे हर मिनट करीब 115 व्यक्तियों काे आसानी से पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी।


मेडिकल काॅलेज के लिए भी उपयोगी हाेगा प्लांट
कलेक्टर ने नए प्लांट काे अाने वाले समय में मेडिकल काॅलेज के लिए भी उपयोगी बताया। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के डीसी त्रिवेदी ने पीएमअाे काे एंबुलेंस की चाबी हैंडओवर की। प्लांट का वर्चुअल रूप से उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत ने 24 अक्टूबर को किया था। जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन प्रशासन अाैर अस्पताल प्रबंधन की अाेर से किया गया। संचालन डॉ. वनीता त्रिवेदी ने किया।


जिले का दूसरा सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट अाैर एंबुलेंस भी भेंट की
अस्पताल काे 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता नया प्लांट महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की अाेर से भेंट किया है। कंपनी ने राेगियाें की सुविधा की मंशा से आधुनिक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह अाैर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने प्लांट का भौतिक रूप से उद्घाटन किया। यह प्लांट जिले का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट है। इस दाैरान एडीएम नरेश बुनकर, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. दीपक निनामा, पीएमअाे डाॅ. रवि उपाध्याय, डॉ अनिल भाटी, हैल्थ मैनेजर डॉ. वनिता त्रिवेदी, नर्सिंग अधीक्षक सुभाषिनी डामोर के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के जयपुर ट्रैक्टर प्लांट हैड डीसी त्रिवेदी, सीनियर मैनेजर पब्लिक अफेयर तरुण शर्मा, डिप्टी मैनेजर गोविंद शर्मा, डीलर धरणीधर पांडेय, सीनियर एरिया मैनेजर दीपक गुप्ता, सीनियर टेरिटरी मैनेजर राजेंद्र टांक अाैर अग्रि इम्प्लीमेंट मैनेजर असलम अली के अलावा पार्षद अाैर अन्य मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×