आबकारी विभाग ने 3 गुना माल उठाने के आदेश जारी किये, ठेकेदार विभाग में पहुंचे विरोध करने
आबकारी विभाग के द्वारा बांसवाडा शराब ठेकेदारों पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि जमा की गई ड्यूटी पर 3 गुना माल उठाये, जिस पर अब ठेकेदारों को तीन गुना शराब बेचनी होगी। जिस पर ठेकेदारों ने इस पर विरोध करते हुवे कहाँ कि पहले से ही माल की बिक्री नहीं है, तो अलग से 2 गुना माल केसे उठाएंगे। इसके विरोध में सुरेन्द्र खत्री और राजेश बगेल के नेतृत्व में ठेकेदार जिला आबकारी विभाग में पहुँच विरोध किया और अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमे कहाँ है कि हम अतिरिक्त माल उठाने में सक्षम नहीं है।