कुशलगद़ व सज्जनगढ़ में बिना मैपिंग किए ही लगाए बिजली के टावर, अब झुकने लगे
डिस्कॉम में हो रहे कार्य की ढंग से मॉनिटरिंग नहीं होने से लोगों के लिए जान का खतरा बना रहता है। जहां पहले भी बारीसिया तलाई जीएसएस पर भी लगाए जा रहे बिजली के टावर बिना मैपिंग के ही लगाए जा रहे थे, जिसके बाद निगम ने काम रुकवा दिया। ऐसा हालात भी कुशलगढ़-सज्जनगढ़ में देखने को मिल रहे हैं। जहां एक साल भी काम के नहीं हुए और बिजली के टावर झुकने लग गए हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कुशलगढ़ से डूंगगा के लिए लगाए गए 33 केबी लाइन के लिए टावर की हालत खराब है। डूंगरा कुशलगढ़ लाइन में करीब 8 से 9 टावर देव इलेक्ट्रिकल फर्म ने काम किया है। साथ ही खेतावड़ी जगह पर 33 केवी लाइन जो 11 केबी लाइन से क्रॉसिंग हो रही, वहीं टावर झुक गया है, जिससे 11 केवी लाइन पर भी 33 केवी लाइन का तार गिरने का खतरा है। लगाए गए टावर में न तो सीमेंट की है, न ढंग से मैपिंग की है। वहीं एईएन अमित खन्ना ने बताया कि उनको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं, उनका अभी यहां तबादला हुआ है। जानकारी लेकर ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे।