वाहन मालिक के घर पर शव रख मांगा मौताणा:मध्यप्रदेश के बाजना में चलती गाड़ी से गिरा था नाबालिग
सोयाबीन की कटाई के लिए दूसरे लोगों के साथ रहा था उज्जैन, नहीं बनी सहमति
बाजना (मध्यप्रदेश) के शिवगढ़ में चलती गाड़ी से गिरे नाबालिग की मौत का मामला सोमवार को तब गरमा गया, जब मृतक के परिजनों ने शव ले जाकर वाहन मालिक के मकान के सामने रख दिया। परिवार ने युवक की मौत के लिए मौताणा मांगा। यहां सोमवार रात तक बात नहीं बनी। तब तक शव मौके पर पड़ा रहा। किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर पाटन थाना पुलिस भी मौके पर डटी रही। मामला बांसवाड़ा के पाटन थाना क्षेत्र के बावलियापाड़ा गांव का है।
थानाधिकारी हरिशंकर ने बताया कि यहां से उज्जैन के लिए एक पिकअप रवाना हुई थी। इसमें करीब 25 मजदूर सवार थे, जो सोयाबीन की फसल काटने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाजना के शिवगढ़ में बावलियापाड़ा निवासी अजय (17) पुत्र शांतिलाल उर्फ शांतु मईड़ा चलती पिकअप से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल अजय ने बाद में दम तोड़ दिया। रतलाम पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा तो उन्होंने शव लाकर बावलियापाड़ा में पिकअप वाहन मालिक के घर के सामने रख दिया। परिवार ने नाबालिग की मौत का जिम्मेदार वाहन चालक और उसके मालिक को बताया। साथ ही उसकी मौत की कीमत मांगी।
परिवार ने कहा कि नाबालिग महीने के 20 हजार रुपए कमाता था, जो उसकी जिंदगी में कितना होता। भांजगड़ा कराने वाले लोग भी यहां डटे रहे। अप्रिय घटना की आशंका पर पुलिस भी मौके पर डटी रही। लेकिन, रात तक कोई निर्णय नहीं निकल सका। मामले में सहमति बनने पर ही शव का अंतिम संस्कार हो सकेगा।