Home News Business

बारीजामा बांध व नहर निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की

Banswara
बारीजामा बांध व नहर निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की
@HelloBanswara - Banswara -

तालाब की मिट्टी पाल पर डाली, जो पहली बारिश में ही बह गई, पुराने पर ही नया काम
बड़ोदिया बागीदौरा पंचायत समिति के बारीगामा में जल संसाधन विभाग की ओर से बांध और नहर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। 9.85 करोड़ की लागत से हो रहे जीर्णोद्धार कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत सामने आई है। ठेकेदार ने फरवरी 2023 में निर्माण कार्य शुरू किया था। ठेकेदार ने बांध की पाल पर तालाब पेटे की ही मिट्टी डलवा दी, जो पहली ही बारिश में बह गई। जनकि पाल पर पक्की दीवार बनाकर बाहर से मोरम डालते तो नुकसान नहीं होता। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारीगामा पंचायत के घोटिया आबा धाम के इस तालाब पर बन रहे बांध और यहां से निकलने वाली नहर से आसपास के वनराज, बारीगामा, सांदड़ी, काकनवाड़ी, हिरजी दईड़ा गांव में सैकड़ों हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होनी है, लेकिन घटिया निर्माण कार्य की वजह से इस बांध तालाब में पानी सीपेज होकर पूरा निकल जाएगा। उधर, तालाब के पानी निकासी द्वार की ऊंचाई नहीं बढ़ाने से पानी बह जाने की आशंका बनी हुई है। इधर, जल संसाधन विभाग बांसवाड़ा के एक्सईएन राजेंद्रसिंह से पूछा तो बताया कि पुराने पर ही नया काम शुरू किया जा रहा है। जबकि पुरानी पाल को तोड़कर पक्का काम करते तो पाल मजबूत होती। तालाब की ही मिट्टी पाल पर डालने को गलत बताया।

शेयर करे

More news

Search
×