कलेक्टर ने मियासा व पाडला में निरीक्षण कर जन समस्याएं सुनी
बांसवाड़ा| कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने शुक्रवार को घाटोल पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मियासा व पाडला में िबजली, पानी, चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मियासा गांव में पेयजल िवतरण वाले कुएं और उसमें लगी मोटर को देखा।
बांसवाड़ा एसडीएम प्रकाशचंद्र रेगर ने केसरपुरा, बदरेल, देवगढ़, खोड़ी पीपली, आंबापुरा, घाटोल एसडीएम यतींद्र पोरवाल ने बिछावाड़ा, काली मगरी, मोटाटांडा, मोटागांव, गनोड़ा, डूंगरिया, रूपजी का खेड़ा, मियासा, पाडला, गढ़ी एसडीएम अंजू शर्मा ने नगरपालिका परतापुर गढ़ी, बेड़वा, गोपीनाथ का गढ़ा, कुशलगढ़ एसडीएम दिनेश कुमार मीणा ने निश्नावट, बांकानेर, बड़वास छोटी, बड़ी, पोटलिया, खेड़पुर, बागीदौरा एसडीएम रामचंद्र खटीक ने बांसला, चौखला, वड़लीपाड़ा, पंचायत समिति मुख्यालय, आनंदपुरी तहसीलदार बेनीप्रसाद सरगरा ने सेरानगला, टामटिया, छाजा, बरजड़िया, कानेला, भलेर भोदर आदि गांवों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाएं जांची।