Home News Business

मुख्यमंत्री कल रखेंगे 17 करोड़ के एनीकट की आधारशिला सज्जनगढ़-गांगड़तलाई क्षेत्र के 54 गांवों को मिलेगा पानी

Banswara
मुख्यमंत्री कल रखेंगे 17 करोड़ के एनीकट की आधारशिला सज्जनगढ़-गांगड़तलाई क्षेत्र के 54 गांवों को मिलेगा पानी
@HelloBanswara - Banswara -

सुविधा बढ़ेगी : अनास नदी पर दो साल में बनकर तैयार होगा एनीकट, 207 मीटर होगा जलस्तर
 

मुख्यमंत्री बनने के बाद जिले में तीसरा दौरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 26 दिसंबर को बांसवाड़ा जिले का दौरा प्रस्तावित है। हालांकि उनके कार्यक्रम का ब्यौरा अब तक नहीं आया है, लेकिन जिला प्रशासन और जिला कांग्रेस कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री झेर गांव में अनास नदी पर 17 करोड़ की लागत से बनने वाले एनीकट का शिलान्यास करेंगे। जिसके निर्माण की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण 2019-20 में की थी। मुख्यमंत्री इसके अलावा सज्जनगढ़ में 7 करोड़ 69 लाख की लागत से पिछले 1 साल से बनकर तैयार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और कांग्रेस कमेटी में चहल पहल शुरू हो गई है। जहां प्रशासन कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड बनाने की तैयारियों में जुट चुका है तो वहीं पार्टी द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने की तैयारियां की जा रही है। अनास नदी पर बनने वाला यह एनीकट एक तरह से मिनी बांध का काम करेगा। इस एनीकट के माध्यम से ग्राम पंचायत चरकनी, गडूली, हांडी, जांबुड़ी, झांझरवा कला, झेरमोती, खुंटा गलिया, लंकाई, मोटी टिंबी, मोना डूंगर, राम का मुन्ना, सल्लोपाट, सेंडनानी गांव के कुएं, हैंडपंपों के भूजल स्तर में बढ़ोतरी होगी, साथ ही एनीकट से सालभर पशुओं, किसानों को पीने और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता होगी।
 

1 साल में तीसरी बार सीएम का दौरा, दो बार बागीदौरा विधानसभा में शिलान्यास और उद्‌घाटन
 

मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम गेहलोत का बांसवाड़ा जिले में यह तीसरा दौरा है। इन तीन दौरों में दूसरी बार मुख्यमंत्री का बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होने जा रहा है। इस बार जहां एनिकट का शिलान्यास और आईटीआई का उद्घाटन कर रहे हैं तो इससे पहले 25 जून को भी गेहलोत आनंदपुरी के मड़कोला मोगजी में विवेकानंद मॉडल स्कूल का लोकार्पण, बालिका आवासीय छात्रावास और प्राथमिक स्कूल का शिलान्यास कर चुके हैं। यहीं नहीं जनसभा में मुख्यमंत्री ने आनंदपुरी क्षेत्र के लिए विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया की मांग पर आनंदपुरी अस्पताल की बेड क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 करने, ढूंढिय़ा के कुंडफला में प्राथमिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने हरिदेव जोशी केनाल की मरम्मत का आश्वासन भी दिया था। इससे पहले सीएम 27 और 28 जनवरी को बांसवाड़ा आए थे, जो तलवाड़ा हवाई पट्टी से त्रिपुरा सुंदरी अपने पुत्र वैभव गेहलोत के साथ पहुंचे थे, दर्शन के बाद सीएम ने रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया था। वहीं अगले दिन वापस 8.30 बजे गलियाकोट के लिए रवाना हुए।

इधर, सज्जनगढ़ में डेढ़ 1 साल से उद्‌‌घाटन के इंतजार में आईटीआई भवन
मुख्यमंत्री सज्जनगढ़ के आईटीआई भवन का उद्घाटन भी करेंगे। जो करीब 1 साल और 3 महीनों से बनकर तैयार है। आईटीआई के लिए 2016 में 997.57 लाख स्वीकृत हुए थे, जिसमें 769.23 लाख अब तक खर्च कर दिए गए हैं। 35757 वर्गफीट क्षेत्र में बने इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर 4 कक्षा कक्ष, 6 वर्कशॉप, 1 केंटिन, 1 स्टाफ रुम, 1 प्रिंसीपल रुम, 1 स्टाफ कार्यालय, सहित टॉयलेट बनाए गए हैं। इसके साथ ही प्रथम तल पर 4 कक्षा कक्ष, 2 वर्कशॉप, 1 बहुउद्देश्यीय कक्ष, 1 काउंसलिंग कक्ष, लाइब्रेरी, ड्राइंग रुम, और टॉयलेट की सुविधा दी गई है। यहां निशक्तों के लिए भी टॉयलेट की व्यवस्थाएं की गई हैं।

55270 लोगों को मिलेगा पेयजल
एनीकट बनने से सज्जनगढ़ और गांगड़तलाई पंचायत समितियों के 54 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने की जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की योजना है। जिससे 55270 लोगों को फायदा मिलेगा। इसमें 78 फीसदी जनजाति और 22 फीसदी अन्य वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। इस एनीकट की कुल भराव क्षमता 33.79 मिलियन क्यूबिक फीट होगी। यह एनीकट 2021-22 में बनकर तैयार हो जाएगा।

डूंगरपुर जिलाध्यक्ष खोड़निया की मांग पर बन रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
सीएम गेहलोत का यह कार्यक्रम डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया द्वारा सीएमओ में भेजे पत्र के आधार पर बन रहा है। इसलिए सीएम का गुरुवार को सुबह डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में भी दौरा प्रस्तावित है। जहां वो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किए जाने वाले किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

325 मीटर लंबा और 207 मीटर जल स्तर
जल संसाधन विभाग से प्राप्त एनीकट की तकनीकी जानकारी के अनुसार एनीकट का पूरा जल ग्रहण क्षेत्र 1710 स्क्वेयर मील क्षेत्र का होगा। जिससे अधिकतम जल प्रवाह 10671 क्यूमेक होगा। यहीं नहीं एनीकट की कुल लंबाई 325 मीटर और ऑवर फ्लो की लंबाई 170 मीटर होगी। एनीकट का पूर्ण भराव जलस्तर 196.50 मीटर और अधिकतम जल स्तर 207 मीटर रहेगा।
सीएम की सभा के तहत कार्यक्रमस्थल का जायजा लेते विधायक और एसपी।

विधायक और जिला प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा
रोहनवाड़ी/सज्जनगढ़. मुख्यमंत्री झेर में एनीकट का शिलान्यास करेंगे और उसके बाद जनसभा करेंगे। इस दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीतसिंह, पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत, जिला महासचिव मांगीलाल दांतला, प्रधान सुभाष तंबोलिया, मोती भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेशचंद्र लबाना सहित कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। एसपी शेखावत ने सज्जनगढ़, सल्लोपाट व कुशलगढ़ के थानाधिकारियों के साथ मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक मालवीया ने सिचाई व पंचायत समिति के विकास अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की। इसके बाद मालवीया ने सज्जनगढ़, बागीदौरा, कुशलगढ़ के कांग्रेस पदाधिकारियों एव पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जनसभा को सफल बनाने के लिए पंचायतों से बड़ी संख्या में लोगों को लाने के लिए पंचायतवार जिम्मेदारियां भी दी गई।

शेयर करे

More news

Search
×