घर में घुसकर भाई बहन व पिता को पीटा, 11 नामजद
मकबूल के हाथ में धारदार हथियार व आरिफ के हाथ में बेसबॉल का लट्ठ था। मकबूल ने हाफिजुर्रहमान शेख के मुंह पर धारदार हथियार से हमला किया। हाफिजुर्रहमान के चिल्लाने पर गजाला, आमिन, मोहम्मद, युनूस शेद आए और छुड़ाया। आरोपी आरिफ ने कार पर लट्ठ मारकर कांच फोड़ दिया। हमले में असद, उसके पिता, बहन को चोटें आई। सूचना पर पुलिस पहुंची, जो सभी घायलों को असपताल लेकर गई।