Home News Business

घर में घुसकर भाई बहन व पिता को पीटा, 11 नामजद

Banswara
घर में घुसकर भाई बहन व पिता को पीटा, 11 नामजद
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| कोतवाली क्षेत्र के एक घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया हैं। मदार कॉलोनी के असद पुत्र हाफिजुर्रहमान ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि हाफिजुर्रहमान अपने दामाद अजहर शेख को बस स्टैंड पर छोड़कर मोपेड से घर पहुंचे। जैसे ही वह घर में जा रहे थे मकबूल खान, आरिफ खान, हसन, मुजम्मिल, अली, फैजान, मुन्ना खान, आरिफा, अन्ना, मेहक, आएशा खान हथियार से लेकर आए।

मकबूल के हाथ में धारदार ​हथियार व आरिफ के हाथ में बेसबॉल का लट्‌ठ था। मकबूल ने हाफिजुर्रहमान शेख के मुंह पर धारदार हथियार से हमला किया। हाफिजुर्रहमान के चिल्लाने पर गजाला, आमिन, मोहम्मद, युनूस शेद आए और छुड़ाया। आरोपी आरिफ ने कार पर लट्‌ठ मारकर कांच फोड़ दिया। हमले में असद, उसके पिता, बहन को चोटें आई। सूचना पर पुलिस पहुंची, जो सभी घायलों को असपताल लेकर गई।

शेयर करे

More news

Search
×