Home News Business

बांसवाड़ा में 9 जगह दबिश देकर पकड़े सटोरिये:कोतवाली- राजतालाब थाना पुलिस की कार्रवाई; पर्चियां काटते पकड़े गए

Banswara
बांसवाड़ा में 9 जगह दबिश देकर पकड़े सटोरिये:कोतवाली- राजतालाब थाना पुलिस की कार्रवाई; पर्चियां काटते पकड़े गए
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा की कोतवाली और राजतालाब थाना पुलिस अलग-अलग 9 जगह दबिश देकर सट्‌टा खेलते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीमें गलियों में पहुंचीं तो हड़कंप मच गया। आरोपी एक रुपए का दस रुपया देने का झांसा दे रहे थे।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने 7 जगह और राजतालाब थाना पुलिस ने 2 जगह धरपकड़ की। कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टैंड के पीछे बसों की आड़ में पर्चियां काटते कंधारवाड़ी निवासी वहीदुद्दीन पुत्र हमीदुद्दीन शेख, पुरानी सब्जी मंडी में कंधारवाड़ी निवासी आफिस पुत्र रसिक, पाला रोड के किनारे टेम्पो की आड़ में मदार कॉलोनी निवासी अजीज अहमद पुत्र अब्दुल शकुर को गिरफ्तार किया।

इसी तरह रतलाम रोड पर पेट्रोल पंप के पास झाडियों से बड़वी निवासी प्रकाश पुत्र बदिया बरोड़, प्राइवेट बस स्टैंड पर रैन बसेरा के पास पृथ्वीगंज खिड़की के पास निवासी मुजफ्फर शेख पुत्र मुन्ना शेख, बीएसएनएल कार्यालय के नीचे कागदी नाल के करीब सेमलापाड़ा निवासी बहादुर पुत्र शंभुलाल कटारा और मदारेश्वर मार्ग नहर पुलिया के पास दानपुर के पीपली चौक का निवासी अफरोज अहमद पुत्र सरफराज अहमद को सट्टे की पर्चियां काटते पकड़ा।

राजतालाब थाना पुलिस ने कॉलेज रोड के पास ओजरिया निवासी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र रामसिंह खांट और राजतालाब ईदगाह के सामने से पृथ्वीगंज निवासी छोटे खां पुत्र काले खां को 13 आरपीजीओ के तहत गिरफ्तार कर सट्टा पर्चियों की डायरी, पेन और कैश सहित गिरफ्तार किया।

शेयर करे

More news

Search
×