15 साल के बालक की टेंपो के नीचे दबने से मौत, रात को 4.50 लाख मौताणा तय होने पर किया अंतिम संस्कार
टेंपो में छोटी सरवन से मध्य प्रदेश के चंद्रगढ़ वाया फेफर के रास्ते जाते समय गुरुवार देर रात को टेंपो के पलट जाने पर एक 15 साल के बालक की मौत पर छोटी सरवन में दिनभर हंगामा का माहौल बना रहा। यहां दिन भर भारी पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। वहीं शुक्रवार देर शाम 4 लाख 50 हजार रुपए का मौताणा तय होने के बाद के बाद शव का पीएम करवाया व मृतक बालक का अंतिम संस्कार किया। दानपुर थानाधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे छोटी सरवन निवासी विनोद यादव अपना टेंपो भाड़े पर लेकर छोटी सरवन से एमपी के चंदरगढ़ जाने के लिए वाया फेफर निकला। इस दौरान टेंपो चालक के साथ छोटी सरवन निवासी संजू (15) पुत्र नाथू मईड़ा व राजेंद्र दोनों उसके साथ हो गए। वे वहां से वापस आ रहे थे कि मध्यप्रदेश की सीमा के केलवास में ही टेंपो पलट गया। हादसे में संजू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी सुबह परिजनों को मिलने के बाद वे वहां पहुंचे। शुक्रवार को दिनभर मृतक के परिजन दुर्घटना को लेकर दिनभर हंगामा करते रहे। छोटी सरवन कस्बे में दिनभर दानपुर पुलिस का जाप्ता लगा रहा। वहीं देर शाम दोनों पक्षों की रजामंदी होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में टेंपो पलटने से नीचे दब जाने से मौके पर ही संजू की मौत हुई। घटना के बाद चालक विनोद व राजेन्द्र दोनों दानपुर थाने पहुंचे व दुर्घटना की जानकारी दी। दानपुर पुलिस मृतक के शव व दोनों को एमपी का मामला होने के कारण शव सहित तीनों को बाजना थाने ले गए। इस मामले को लेकर दिनभर छोटी सरवन में मामला गरमाया रहा। देर शाम मृतक के परिजनों ने मौताणे रूप में 4 लाख 50 हजार रुपए तय होने के बाद शव का पीएम करवाया गया। जिसमें 2 लाख 50 हजार टेंपो चालक से और 2 लाख राजेंद्र के पिता के देने की बात तय किया गया।