बांसवाड़ा-डूंगरपुर के दस ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे स्वदेशी तकनीक के 4जी टावर
उपकरणोंके परीक्षण के लिए प्रथम चरण में जिले के आनंदपुरी, नापला,अरथूना, सल्लोपाट,पड़ोली, टीमेड़ाकाला। डूंगरपुर जिले के बनकोड़ा,माविता, सागवाड़ा, ठाकरड़ा, गैंजी,मूंगेड़, पचलासा, बलवाड़ा, वरदा,ओबरी के अलावा प्रतापगढ़ जिले के जिले की सीमा से सटेपीपलखूंट क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक सेनिर्मित फोरजी मोबाइल बेस ट्रांसस्टेशन लगाने का काम प्रगतिरत है।महाप्रबंधक ने बताया कि मार्च माहतक इन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अब तकफोरजी तकनीक की मोबाइल सेवानहीं थी, वहां रहने वाले लोगों को अबबीएसएनएल की फोरजी तकनीक कीमोबाइल कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएंउपलब्ध होंगी। जो विद्यार्थियों,व्यापारियों, आम लोगों के लिए काफीसुविधाजनक साबित होगी।