Home News Business

10 करोड़ के घोटाले की दोषी फर्म को जांच से पहले ही दिया संतोषजनक कार्य का सर्टिफिकेट

Banswara
10 करोड़ के घोटाले की दोषी फर्म को जांच से पहले ही दिया संतोषजनक कार्य का सर्टिफिकेट
@HelloBanswara - Banswara -

टीएडी में फर्नीचर घोटाला : आयुक्त ने फर्म पर दिए थे कार्रवाई के आदेश 

बांसवाड़ा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के छात्रावासों में फर्नीचर पर में 10 करोड़ के घोटाले की फर्म सुकुमाल ट्रेडर्स पर अधिकारियों की मेहरबानी का एक और मामला सामने आया है। कार्यकारी एजेंसी स्वच्छ परियोजना के परियोजना प्रबंधक राजेश जैन ने घटिया सामग्री आपूर्ति  करने के बाद भी फर्म को 31 अगस्त, 2021 को बिना जांच पड़ताल के ही सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण करने का प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया। इस सर्टिफिकेट में फर्म की सेवाओं को संतोषजनक भी मान लिया। विभाग की जांच में घटिया फर्नीचर आपूर्ति की दोषी यह फर्म अब इसी सर्टिफिकेट के जरिए दूसरी निविदा में भाग ले रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी फर्म सुकुमाल ट्रेडर्स को टेंडर देने की तैयारी की जा रही है। जिसमें करीब 22 लाख रुपए की राशि से छात्रावासों में स्टील फर्नीचर सप्लाई करना है। इस टेंडर में भी फर्म द्वारा स्कक्‍च्छ परियोजना द्वारा जारी सर्टिफिकेट लगाया है। सुकुमाल ट्रेडर्स द्वारा की गई गड़बड़ियों को लेकर शिकायतों में विभाग व स्वच्छ परियोजना के अधिकारियों पर अनियमितता व मिलीभगत के आरोप भी लग चुके हैं। अब ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई में देरी से भी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

# मैंने ही सर्टिफिकेट फर्म को दिया है। सहरियाह, के बिलकुल सही दिया है। पहले ही जारी कर दिया था। सर्यिफिकेट सही है। -राजेश परियोजना
# फर्म पर कार्रवाई के लिए फ़ाइल मेरे पाय आईं हुई है। विधानसभा चलने के कारण में व्यस्त रही; जिसके कारण फर्म पर कार्रवाई के लिए ऑर्डर जारी नहीं कर पाई। लेकिन अब एक-दो दिन में कार्रवाई कर दी जाएगी। -अंजली राजोरिया, निदेशक, स्वच्छ परियोजना

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×