Home News Business

प्रशासन का अब गांवों में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन:तलवाड़ा गांव में हाईवे पर अतिक्रमण पर चेतावनी, मुख्य मार्ग पर दिन में सामान खाली करने पर किया पाबंद

Banswara
प्रशासन का अब गांवों में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन:तलवाड़ा गांव में हाईवे पर अतिक्रमण पर चेतावनी, मुख्य मार्ग पर दिन में सामान खाली करने पर किया पाबंद
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में अतिक्रमण को लेकर संभागीय आयुक्त शहर से लेकर कस्बे और गांवों में काफी एक्शन मोड में हैं। जहां एक तरफ शहर को सुंदर बनाने के लिए लागतार कार्यवाही की जा रही हैं। वही रविवार को आयुक्त ने तलवाड़ा कस्बे में कार्यवाही को अंजाम दिया। हालांकि पहला दिन होने के कारण व्यापारियों को चेतावनी दी गई। लेकिन आश्वस्त किया कि सोमावर को फिर मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण का जायजा लेंगे।- संभागीय आयुक्त दोपहर में तलवाड़ा पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने गांव के भीतर पैदल चलकर निरीक्षण किया और अंदर मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से सड़क किनारे कब्जा किए और सामान रखने वाले लोगों को पाबंद किया कि स्वयं इसको हटा लें नहीं तो फिर उसे हटा दिया जाएगा।

बीच सड़क पर निर्माण सामग्री रहे हुए व्यापारी।
बीच सड़क पर निर्माण सामग्री रहे हुए व्यापारी।

इस कार्यवाही के बाद नेशनल हाईवे पर बस स्टैंड पहुंचे और वहां से लेकर अस्पताल तक दोनों तरफ अतिक्रमण करने वालों को पाबंद किया। - इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड पर उप सरपंच मुकेश दोसी की दुकान का जायजा लिया। जहां हाईवे पर दिन में ट्रक मैन रोड पर खड़ा कर सामान खाली कराया जा रहा था। उसे पाबंद किया कि आगे से सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच माल खाली नहीं किया जाए। हालांकि संभागीय आयुक्त की चेतावनी के बाद भी दोसी ने बाद में दूसरा ट्रक खाली कराया। रविवार को अंतिम चेतावनी देकर सभी को निर्देश दिए कि एक दिन में अतिक्रमण हटा दिया जाए। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी और विकास अधिकारी दोनों को आदेश जारी कर दिए हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×