Home News Business

अफवाह के मैसेज किए ताे हाेगी गिरफ्तारी

Banswara
अफवाह के मैसेज किए ताे हाेगी गिरफ्तारी
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना वायरस को लेकर अब किसी तरह की अफवाह, भ्रामक और आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर अपलोड करने या वायरल करना भारी पड़ सकता है। क्योंकि अब पुलिस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है। एसपी केसरसिंह शेखावत ने शनिवार को इस संबंध में सभी थानाधिकारियों को एक फारमेट जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही एसपी ने रोजाना इस संबंध में थानों की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी कंट्रोल रूम में देने के भी निदेश दिए है। फारमेट में ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई, आमजन की ओर से की गई शिकायत पर दर्ज प्रकरण, धारा 151 और सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या और दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या की जानकारी भी मांगी गई है। ऐसे में साफ है कि अब कोरोना वायरस को लेकर सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने पर जेल तक जाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि सोशल साइट्स पर कई बार ऐसी पोस्ट अपलोड कर दी जाती है जो कोरोना को लेकर भ्रामक अफवाह फैलाती है। कोरोना को लेक आमजन में भय व्याप्त करने वाले मैसेज, गलत नुस्खों और पीड़ितों को लेकर गलत मैसेज वायरल कर दिए जाते है। गौरतलब है कि उदयपुर में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर ग्रुप एडमिन सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया गया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×