Home News Business

बेतरतीब पार्क किया वाहन या पार्किंग में रखा दुकान का सामान तो होगा जब्त

Banswara
बेतरतीब पार्क किया वाहन या पार्किंग में रखा दुकान का सामान तो होगा जब्त
@HelloBanswara - Banswara -

रोड पर अवैध पार्किंग करने पर 10 बाइक और 2 चौपहिया वाहन जब्त


बांसवाड़ा नगर परिषद ने सड़कों पर बेतरतीब पार्क किए वाहन और दुकानों के बाहर पार्किंग में रखे बोर्ड-सामान पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसके लिए हाल हो में दो वाहनों की खरीदी की है। परिषद की ओर से बाहन चालकों और इंस्पेक्टरों को हर दिन कम्र से कम 10 कार्रवाई का लक्ष्य दिया है। बुधवार को टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों का दौरा किया, जहां सड़क पर पड़े होर्डिंग, बैनरों की जब्ती तो की ही, स्राथ में शहर के बैंकों के बाहर अवैध रुप से पार्क किए गए वाहनों को भी जब्त किया। इंस्पेक्टर सुरेश डामोर ने बताया कि कार्रवाई में 10 दुपहिया वाहन और 2 चौपहिया वाहनों की जब्ती की गई। इसके अलावा होर्डिंग और बैनर भी शामिल हैं। कार्रवाई में पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया। आरआई देवेंद्र पालसिंह ने बताया कि शहर के भीतरी इलाकों में भी कार्रवाई की जाएगी, ऐसे में लोगों को पहले से सूचित किया जाता हैं कि नियमों की पालना नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×