Home News Business

त्रिपुरा काॅलाेनी में न सड़क, न नालियां, स्ट्रीट लाइटें नहीं होने से हमेशा चोरियों का भी डर

Banswara
त्रिपुरा काॅलाेनी में न सड़क, न नालियां, स्ट्रीट लाइटें नहीं होने से हमेशा चोरियों का भी डर
@HelloBanswara - Banswara -

    कॉलोनियों और बस्तियों की समस्या को लेकर भास्कर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को टीम ने शहर से सटी ठीकरिया ग्राम पंचायत की त्रिपुरा कॉलोनी, कुंडला बस्ती और थूरी बस्ती का दौरान कर लोगों की समस्याएं जानी। यहां प्रमुख रूप से सड़क, नालियां और स्ट्रीट लाइटों की समस्याएं है, जिसका समाधान अब तक नहीं होने से लोगों में पंचायत के प्रति आक्रोश है। यह क्षेत्र वार्ड 2 और 3 में आता है। यहां पर बरसों से समस्या जस की तस बनी हुई है।
    पूरी कॉलोनी में सड़कें टूटी हैं, नालियां चोक होने से सीवरेज का पानी सड़क पर पसर रहा है। स्ट्रीट लाइटें नहीं होने से कॉलोनी में चोरियों का डर बना हुआ है। नेशनल हाइवे पर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से लेकर कुंडला बस्ती तक की सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। सड़क पर वाहन चलाते वक्त इतनी धूल उड़ती हैं, कि आसपास रहने वाले लोगों के घरों में मिट्टी जम जाती हैं। साथ ही इससे लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। कॉलोनी में पेयजल की सुविधा तक नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत टंकी बन रही हैं, लेकिन इसके शुरू होने में भी अभी वक्त लगेगा।


     त्रिपुरा सुंदरी मंदिर से लेकर कुंडला बस्ती तक पानी की पाइप लाइन डालने के बाद नई सड़क बनाई जाएगी। साथ ही कॉलोनी की गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम कल से ही शुरू कर देंगे। -दीतू मईड़ा, वार्ड 3 की वार्डपंच

     हमारा क्षेत्र शहीद हर्षित भदौरिया के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र में न सड़क है और न नालियां है। सड़कें टूटी हुई है। ग्राम पंचायत ने नालियां खुदवाई और सरपंच द्वारा ही वापस मिट्टी डलवाकर बंद कर दी। मुकेश पाठक, वरिष्ठ अध्यापक

     कॉलोनी की गलियों में स्ट्रीट लाइटें नहीं होने से आए दिन चोरियां होती रहती है। मुख्य सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। नालियां नहीं होने से सीवरेज का पानी सड़क पर पसरता है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ता है। हार्दिक जैन, व्यापारी

     यहां नाली और सड़क नहीं है। स्ट्रीट लाइटें नहीं होने के कारण रात को चोरियाें का डर बना रहता है। कई बार रात को बदमाश घरों के बाहर पार्क किए गए वाहनों से पेट्रोल डीजल चुरा ले गए हैं। -मुकेश भाटिया, दुकानदार।

     यहां 2003 में रहने आए हैं, पंचायत की ओर से यहां सड़क, नालियां और स्ट्रीट लाइटें की कोई व्यवस्था नहीं हैं। सड़क पर इतनी धूल उड़ती है कि वाहन गुजरने के दौरान उड़ने वाली मिट्टी घरों में घुसती है। लोगों को कई परेशाानियों का सामना करना पड़ता है। -राजेंद्र जोशी, शिक्षक।

     सन 2000 से इस त्रिपुरा कॉलोनी में रहते हैं, यहां सड़क और नाली की व्यवस्था नहीं है, एक सड़क जो ठेकेदार से बनवाई, उसमें कमीशन ले लिया। गुणवत्तायुक्त सड़क नहीं बनाने से धूल मिट्टी उड़ती रहती है। कॉलोनी में हाइवे पर दो मंदिर है, वहां पर कई बार चोरियां हो चुकी है। महेश पंड्या, निवासी

     त्रिपुरा कॉलोनी मे सरकारी नल की व्यवस्था नहीं है। रोड खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। नालियां भी नहीं हैं। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां के लोग खुद के खर्चे के से नालियां सफाई करवाते हैं। ग्राम पंचायत द्वारा इस क्षेत्र की सुनवाई नहीं की जा रही है। चंचलदेवी, गृहिणी।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×