Home News Business

विधायक घोगरा का बीटीपी पर वार, बोले-यह समाज काे गर्त में ले जाने वाले लाेग हैं

Banswara
विधायक घोगरा का बीटीपी पर वार, बोले-यह समाज काे गर्त में ले जाने वाले लाेग हैं
@HelloBanswara - Banswara -

डूंगरपुर  : शहर के सिंटेक्स चौराहे पर साेमवार दोपहर काे कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया व विधायक गणेश घाेगरा ने राणा पूंजा की प्रतिमा का अनावरण किया। कैबिनेट मंत्री तय कार्यक्रम से करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे। मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि राणा पूंजा की भक्ति कौने-कौने में फैल रही है। समाज एक रहे, सच्चाई का साथ दें। संत सुरमालदास की प्रतिमा का भी अनावरण हाेगा। विधायक गणेश घाेगरा की पीड़ा जायज है। इस तरह से किसी महापुरुष काे अपमानित नहीं करें। डूंगरपुर का माहाैल गर्माया हुआ है, लेकिन सरकार व प्रशासन ने साथ दिया। अब यहां का युवा इतिहास लिख रहा है। काली बाई व नाना भाई काे देशभर में पहचान मिली। गोविंद गुरु के नाम पर यू्निवर्सिटी व काॅलेज का नामकरण किया है। वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व डूंगरपुर विधायक गणेश घाेगरा ने बीटीपी पर हमला बाेलते हुए कहा कि इनका झूठ ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। यह समाज काे गर्त में ले जाने वाले यह लाेग हैं। विधायक घाेगरा ने कहा कि राणा पूंजा देश व राजस्थान का गाैरव हैं। बीटीपी ने अशांति फैलाने, उपद्रव फैलाने के लिए 5 घंटे तक जाम कर दिया। सीएम के कार्यक्रम की तैयारी के बीच सदर थाना सर्कल पर प्रतिमा काे स्थापित कर दिया। बीटीपी ने राणा पूंजा का अपमान किया है। हमने सम्मान के साथ प्रतिमा स्थापित की है। बीटीपी के लाेग संत सुरमालदास का चाैराहा बता कर भ्रांतियां फैला रहे हैं। मूर्ति खंडित हाेने का भ्रम फैलाया। विधायक ने कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं। पीछे नहीं हटूंगा। इनकी हर काेशिश काे नाकाम कर दूंगा। युवाओं काे गुमराह कर जिंदगियां खराब की जा रही है। कांकरी डूंगरी प्रकरण में बाहर के लाेगाें काे बुलाया। बीटीपी पर हमला बाेलते हुए कहा कि अब तुम्हारा झूठ ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। समाज काे गर्त में ले जाने वाले यह लाेग हैं। अब डूंगर भील की प्रतिमा काे जल्द स्थापित होगी। इस दाैरान विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खाेड़निया, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, प्रधान कांता देवी काेटेड़, लसुडिया धाम के विक्रम महाराज, रामदास महाराज, केवलराम काेटेड़, जेके राेत, नानूराम, पूनमचंद लबाना, कृष्णराज सिंह, क्षत्रिय महासभा के महासचिव गोपाल सिंह खुमानपुरा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेे। संचालन भरत नागदा ने किया।


बीटीपी व बीपीवीएम ने विधायक घोगरा के खिलाफ की नारेबाजी
डूंगरपुर. सदर थाना सर्कल पर बीटीपी समर्थित विधायक व कार्यकर्ता की तरफ से प्रतिमा स्थापना के बाद दर्ज प्रकरण काे वापस लेने व संत सुरमालदास के नाम से सिंटेक्स चौराहे काे पूर्व से आरक्षित व प्रस्तावित हाेने की बात काे लेकर बीटीपी व बीपीवीएम के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दाैरान विधायक गणेश घाेगरा के खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रशासन काे ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि 14 अप्रैल काे प्रतिमा स्थापना काे लेकर जारी किया। आदेश प्रशासनिक व राजनीतिक षडयंत्र के तहत जारी किया है। सामाजिक स्तर पर प्रतिमा स्थापना करने पर एफआईआर लगा दी है। सिंटेक्स चौराहे पूर्व से संत सुरमालदास के नाम से प्रस्तावित हाेने की बात बताते हुए विधायक गणेश घाेगरा के खिलाफ नारेबाजी की।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×