Home News Business

जमीन की धोखाधड़ी:एक जमीन को दो बार बेच दिया लेकिन असल मालिक को एक रुपया तक नहीं मिला, पुलिस ने पहले परिवाद फिर दर्ज किया केस

Banswara
जमीन की धोखाधड़ी:एक जमीन को दो बार बेच दिया लेकिन असल मालिक को एक रुपया तक नहीं मिला, पुलिस ने पहले परिवाद फिर दर्ज किया केस
@HelloBanswara - Banswara -

सदर थाने में एक ऐसी जमीन का प्रकरण दर्ज कराया गया है जो 2 बार बिक चुकी है। बावजूद इसके अभी तक असल मालिक को एक रुपया तक नहीं मिला। दस लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि यह प्रकरण एक अप्रेल को पंजीकृत कराया गया है। मालिक अभी भी दर दर भटक रहा है।गढ़ी क्षेत्र के रोहिड़ा निवासी रामेंग पुत्र हरजी उम्र 46 ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि उसकी बड़गांव में जमीन है। जो कि करीब 2:30 बीघा बताई है। कुछ माह पहले पता चला कि उसकी जमीन पर एक ठेकेदार बाउंड्रीवाल बना रहा था। इसके बाद जानकारी जुटाई तो पता चला कि जब उसे लोन दिलाने के लिए लाए थे, तभी रजिस्ट्री कराली गई है। ऐसे में उसने रजिस्ट्री कराने वाले झालों को गढ़ा निवासी गोविंद कुमार पुत्र नारायण, लोहारिया निवासी लक्ष्मण पुत्र बापू, लसाड़ा निवासी सुरेश पुत्र शंकर, लोन के लिए ले जाने वाले वजवाना निवासी गोविंद पुत्र आसिया और भूदानपुरा निवासी गौतम पुत्र रकमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि आरोपियों ने रजिस्ट्री में 7 लाख 20 हजार रुपए के चैक लगाए गए हैं। जबकि उसको एक भी चैक नहीं दिया गया। बैंक से अलग अलग लोगों ने इस रुपए की निकासी की है। इसके बाद आरोपियों ने इस जमीन को मोयावासा निवासी राहुल कुमार पुत्र अरियेंग व मोयावासा के ही प्रीतपाल सिंह पुत्र तेज सिंह की गवाही से खोडन निवासी महेंद्र कुमार पुत्र हीरालाल को बेच दी है। ऐसे में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

परिवाद के बाद रिपोर्ट, अब रिकार्ड मांगा

सीआई दिलीप सिंह ने बताया पहले यह प्रकरण परिवाद में था। जांच के बाद इसमें प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इस मामले में रिकार्ड मांगा गया है। जिससे यह पता चले कि जो तथ्य पीड़ित ने दिए हैं, उनमें क्या सच्चाई है। उसी के आधार पर आगे जांच की जाएगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×