Home News Business

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तांबेसरा रोड जाम करेंगे

Banswara
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तांबेसरा रोड जाम करेंगे
@HelloBanswara - Banswara -
उपखंड मुख्यालय पर आवंटित भूमि पर दो दिन में कचरा संग्रहण का काम शुरू नहीं किया तो तांबेसरा रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह चेतावनी टीम पहल ने दी है। बुधवार को कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी गोवर्धनलाल मीणा को ज्ञापन देकर बताया कि प्रशासन गांवों के संग शिविर में तांबेसरा घाटी में कचरा संग्रहण के लिए भूमि आवंटित की थी, जिस पर कचरा संग्रहण केंद्र न बनाकर पूरे सज्जनगढ़ का का कचरा श्मशान घाट व तालाब किनारे डाला जा रहा है। इससे तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है। कचरे में पड़ी प्लास्टिक की थैलियां मवेशी खा रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है। टीम पहल ने दो दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर तांबेसरा रोड जाम करने की चेतावनी दी है।

जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 13 हजार रुपए नकद जब्त राजतालाब थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रुपए नकद व जुआ सामग्री भी जब्त की है। थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दाहोद रोड पर कृषि मंडी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर मंगलवार को मय जाप्ता दबिश देकर मौके से काइद मोहम्मद (36) पुत्र मुस्ताक मोहम्मद निवासी नबीपुरा, अब्दुल जावेद (37) पुत्र अब्दुल रसीक निवासी मुस्लिम कॉलोनी, अजीम खान (58) पुत्र फकीर खान निवासी सागड़ोद व विठला यादव (58) पुत्र रुपाजी यादव निवासी पुराना यादव मोहल्ला को गिरफ्तार किया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×