Home News Business

गबन करने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई-शासन सचिव

Banswara
गबन करने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई-शासन सचिव
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में राशन डीलरों की एक के बाद एक घोटाले की परत खुल रही है। जहां पहले गेहूं, केरोसिन और अब चीनी घोटाला सामने आया है। इस मामले पर भी रसद विभाग ने चुप्पी साध रखी है। जिसको लेकर अब शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। महाजन ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हर घोटाले की जांच होगी और जो भी इस मामले में दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कि जाएगी। साथ शासन सचिव महाजन ने कहा कि जयपुर स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही जिला रसद विभाग की खामोशी पर भी महाजन ने कहा कि अधिकारियों के इस बारे में जवाब तो देना ही होगा। डीलरों के गबन मामले में डीएसओ हजारीलाल आलोरिया निलंबित हो चुके हैं। उनकी जगह पर आईएएस रामप्रकाश को चार्ज दे रखा है, लेकिन फिर लगातार राशन डीलर घोटाले करने से बाज नहीं आ रहे हैं। साथ ही इस मामले में आईएएस रामप्रकाश भी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। बुधवार को भी भास्कर ने 314 राशन डीलरों द्वारा 34, 538 किलो चीनी के गबन का खुलासा किया था।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×