Siddhnath Mahadev Temple (Bhervanandji Ki Chhatariya)
25 Mar 2015 06:30 pm
@HelloBanswara - -
एक समय गुजरात के दरबार यहाँ यात्रा के निकले तब उन्होंने विश्राम के लिए यहाँ का चुनाव किया तब उन्हें यहाँ पर काफी शांति व मन को शुकून मिला तो उन्होंने इस मंदिर को एक नया रूप और परिसर को नया आकर दिया.
यह स्वयं भू महादेव है. इस परिसर में श्रीमाल समाज व कंसारा समाज के छोटे मंदिर है व इस परिसर में नागर समाज की देख रेख में संत श्री भेरवा नन्द जी की छतरिया है. इस परिसर के निकट कागदी नदी व पुराने बड होने के कारण पिकनिक का स्थान भी है. यहाँ पर छोटे मोटे घरेलु अनुष्ठान व समारोह भी आयोजित करने के लिए इस परिसर का चुनाव यहाँ के श्रद्धालु व स्थानीय लोग करते है.