RAMKund
श्री राम कुंड के दर्शन करने के लिए आप बांसवाडा - गढ़ी मार्ग पर तलवाड़ा से होते हुवे सामागढ़ा की और जाने वाले मार्ग पर भीम कुंड से 4-5 किलोमीटर एक कच्चा मार्ग से आप इस पवित्र स्थान पहुँच सकते हो और दूसरा एक अन्य मार्ग तलवारा से त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर जाने के दौरान बीच मे दाहिने तरफ एक कच्चा मार्ग है. यह मार्ग लगभग 3 किलोमीटर का है. यह मार्ग आपको राम कुण्ड तक पहुंचता है, जो की छोटा रास्ता है.
श्री राम कुंड चारो और से पाहाड़ो से घिरी गुफा में है । यहाँ भगवान श्री राम अपने 14 साल के बनवास के दुरान माँ सीता श्री राम और लक्ष्मण कुछ समय के लिए रुके थे यहाँ जो कुंड है उसमे जो पानी है अगर उसमे आप हाथ डालोगे तो ऐसा लगेगा जैसे आप का हाथ बर्फ में हो । इतना ठंडा जल है यहाँ का किसी भी वक्त आप चले जाओ आपको जल ठंडा बहुत ठंडा मिलेगा
अंग्रेजो के खिलाफ 1857 की क्रांती के दोरान तात्या टोपे इसी श्री राम कुंड पर रुके थे और यही से 1857 की क्रांती की योजना को अंजाम दिया गया था।
यहाँ पर शिव लिंग की स्थापना करी हुई है। और एक बहुत ही गहरा पानी का कुंड है। कुंड मे चमगादड़ है इसलिए सुरक्षा का ध्यान रखे।