Hatkeshwar Mahadev, Raghunath Temple
यह मंदिर पहले खान्दू गाव में था, परन्तु निर्मंधीन माहिडेम प्रोजेक्ट के कारण कई गावं डूब छेत्र में आ गए जिसमे से खान्दू गावं भी था. उस कारण प्रसाशन ने इनके पुनर्निवास के लिए शहर के दाहोद रोड पर लघभग 1984 में खान्दू कॉलोनी का निर्माण किया. इसी गावं में हाटकेश्वर महादेव स्वयं भू मंदिर और रघुनाथ जी का मंदिर था, सारा गावं यहाँ पर बस गया . और प्रशासन ने गावं वालो को पार्क के लिए जमीन अलोट करी थी और फिर उसके पश्च्यात सभी लोगो की सहमती से यहाँ पर हाटकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किया और इसी परिसर में रघुनाथ जी का मंदिर की स्थापना की गई. स्वयंभू शिव लिंग जो की खान्दू गाव में अभी भी है. और उसी नाम से नए शिव लिंग की स्थापना की गई. और रघु नाथ जी का जो मंदिर खान्दू गावं में था वहीँ प्रतिमा (राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमानजी ) यहाँ पर स्थापित की. ये मुर्तिया लघभग 500 वर्ष पुरानी है.
इस मंदिर की देख रेख विशनगरा नागर समाज करती है.
पुजारी : श्री उपेन्द्र जी मेहता.
कार्यक्रम:
* हाटकेश्वर जयंती (मार्च माह)
* शिव रात्रि
* दिवाली (अमावास) से देव दिवाली (पूर्णिमा) तक भजन होते है.
आभार : आज के समय में समय की कमी के कारण धर्म को एक दुसरे तक पहुँचाने का माध्यम ऑनलाइन ही अच्छा विकल्प है, जो की hellobanswara.com एक अच्छा कार्य कर रहा है. जिसकी शुभकामनाये देते है. - दीपेश मेहता