Home News Business

बच्चाें का वैक्सीनेशन आज से, 9 ब्लॉकों में बांटे टीके, लेकिन‎ रिकॉर्ड में केवल स्कूल में पढ़ने वाले 15-17 साल के बच्चे ही‎

Banswara
बच्चाें का वैक्सीनेशन आज से, 9 ब्लॉकों में बांटे टीके, लेकिन‎ रिकॉर्ड में केवल स्कूल में पढ़ने वाले 15-17 साल के बच्चे ही‎
@HelloBanswara - Banswara -

    कैसे होगा 100% वैक्सीनेशन? } चिकित्सा विभाग के पास ड्रॉप आउट और आज तक स्कूल नहीं पहुंचे बच्चों का रिकॉर्ड ही नहीं‎

    शहर में 3 और जिले में 61‎ जगहों पर लगेंगे टीके,‎ परतापुर में पहले चरण में‎ 9 स्कूलों में लगाएंगे‎

    बांसवाड़ा‎ केंद्र सरकार की गाइडलाइन के‎ अनुसार साेमवार से जिलेभर में‎ 15-17 साल के बच्चों का‎ वैक्सीनेशन शुरू हाे रहा है। जिले‎ काे 35 हजार डाेज ही मिले हैं।‎ लेकिन चौकाने वाली बात यह भी‎ है कि चिकित्सा विभाग के पास‎ बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए‎ स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का ही‎ आंकड़ा उपलब्ध है। ड्रॉप आउट‎ और वाे बच्चे जाे कभी स्कूल ही‎ नहीं गए उनका रिकॉर्ड उपलब्ध‎ नहीं है। स्कूलों में पढ़ने वाले कुल‎ 101877 विद्यार्थी हैं। डीईओ‎ मावजी खांट का कहना है कि‎ चिकित्सा विभाग काे बच्चों की‎ सूची ब्लाॅक और स्कूल स्तर से भी‎ दी जा रही हैं, जिनके पास स्कूल‎ से छूटे बच्चों की भी जानकारी है।‎ स्कूल स्टाफ द्वारा ही उन बच्चों काे‎ भी वैक्सीनेशन सेंटर तक लाया‎ जाएगा। इधर, आरसीएचओ डाॅ.‎ नरेंद्र काेहली ने भी बच्चों के‎ टारगेटेड वैक्सीनेशन की संख्या पर‎ यही कहा कि सेंटर पर जाे बच्चे‎ रिकॉर्डेड नहीं हैं, उन्हें एएनएम और‎ स्कूलों द्वारा चिह्नित किया जाएगा।‎ ‎

    बच्चों के वैक्सीनेशन में केवल काेवैक्सीन का ही उपयाेग‎

    { बच्चों काे काैनसा वैक्सीनेशन लगाया जाएगा?‎ - सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले में‎ 15 से 17 साल के बच्चों काे काेवैक्सीन के ही‎ डाेज लगाए जाएंगे। कोविशिल्ड का कहीं भी‎ उपयोग नहीं किया जाएगा।‎ { वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है क्या?‎ - बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए काेविन एप पर‎ रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी गई है, लेकिन‎ काेई किसी परिस्थिति में रजिस्ट्रेशन नहीं कर‎ पाता है ताे उसके लिए आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन‎ ‎ की भी फैसिलिटी रहेगी। वैक्सीनेशन के दाैरान‎ आधार या पैनकार्ड दिखाना हाेगा, लेकिन किसी‎ बच्चे के पास यह दस्तावेज नहीं हाेंगे ताे भी वाे‎ स्कूल आईडी या स्कूल प्रिंसिपल के कहने पर‎ वैक्सीन लगा सकता है।‎ { वैक्सीन में बड़ाें की वैक्सीन गलती से लग गई ताे?‎ - डरने वाली बात बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि‎ बड़ाें की काेवैक्सीन में और बच्चों की‎ काेवैक्सीन में काेई अंतर नहीं है। बच्चों के‎ वैक्सीनेशन के लिए अलग से सेशन साइट‎ ‎ तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।‎ { 60 प्लस आयु के लाेगाें के लिए वैक्सीनेशन कब से‎ और कैसे हाेगा?‎ - 60 प्लस आयु के वैक्सीनेशन में सभी काे‎ वैक्सीन नहीं लगेगा । उन्हें 10 जनवरी से‎ तीसरी डाेज लगेगी इसमें सिर्फ काेमाेर्बिट यानी‎ गंभीर बीमारी वाले लाेगाें काे ही वैक्सीन लगाया‎ जाएगा। उसके लिए भले ही डॉक्टर का लिखा‎ दस्तावेज भले नहीं हाे, लेकिन उसकी सलाह‎ पर भी वैक्सीन लगाया जा सकता है।‎

    जिले में 1,01,877 विद्यार्थी 15 से 17 की उम्र के , इनमें सरकारी स्कूल के 91,525 और निजी स्कूल के 10,352‎
    सबसे ज्यादा डोज घाटोल‎ में वितरित की‎‎

    { तलवाड़ा- 4,500‎

    {छोटी सरवन- 2,500‎

    { परतापुर- 4,500‎

    { कुशलगढ़- 5,000‎

    { घाटोल- 5,500‎

    { आनंदपुरी- 2,000‎

    { अर्बन- 2,500‎

    { सज्जनगढ़- 3,500‎

    { बागीदौरा- 5000‎

    कुल - 35,000 डोज‎

    आज इन सेशन साइट पर हाेगा बच्चों का टीकाकरण‎
    पहले दिन जिले में बच्चों के टीकाकरण के लिए सेशन‎ साइट तैयार की है। जिसमें शहर में आंबावाड़ी,‎ आजाद चाैक, हाउसिंग बोर्ड में सेशन साइट बनाई है।‎ वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आनंदपुरी क्षेत्र में सीएचसी‎ आनंदपुरी, पीएचसी बड़लिया, चांदरवाड़ा, सुंद्राव,‎ बागीदौरा क्षेत्र में सीएचसी बागीदाैरा, सीएचसी‎ कलिंजरा, सीएचसी गांगड़तलाई, सीएचसी बाेड़िगामा,‎ पीएचसी बड़ाेदिया, सल्लाेपाट, शेरगढ़, करजी,‎ नाैगामा, छींच में वैक्सीनेशन हाेगा। छाेटी सरवन में‎ सीएचसी छाेटी सरवन, दानपुर, घाेड़ी तेजपुर। घाटाेल‎ क्षेत्र में घाटाेल, गनाेड़ा, नरवाली, बस्सीआड़ा,भूंगड़ा,‎ चंदूजी का गढ़ा, देलवाड़ा लाेकिया, दूदका, डूंगरिया,‎ ‎ देवदा, खमेरा, जगपुरा, मूड़ासैल, सेनावासा। वहीं‎ कुशलगढ़ में सीएचसी कुशलगढ़, कुशलगढ़ ग्रामीण,‎ छाेटी सरवा, माेहकमपुरा, टिमेड़ा बड़ा, रामगढ़,‎ उकाला। परतापुर क्षेत्र में राजकीय उमावि स्कूल‎ परतापुर, उमावि बेड़वा, उमावि खेड़ा, उमावि बाॅयज‎ गढ़ी, बालिका उमावि गढ़ी, उमावि सरेड़ी बड़ी, उमावि‎ पालाेदा, उमावि अरथूना, उमावि जाैलाना में‎ वैक्सीनेशन हाेगा। इसी प्रकार सज्जनगढ़ क्षेत्र में‎ सीएचसी सज्जनगढ़, छाेटा डूंगरा, तांबेसरा,‎ कसारवाड़ी। तलवाड़ा में सीएचसी तलवाड़ा, बदरेल,‎ सुरवानिया, घलकिया, बरवाला राजिया, नवागांव,‎ माहीडैम, चिड़ियावासा और काेहाला में टीके लगेंगे।‎

    शहर में मुंबई से लाैटी 13 साल‎ की बच्ची काेराेना की चपेट में‎
    मुंबई से लाैटने पर कराई सैंपलिंग, परिवार के बाकी सदस्य निगेटिव‎


    बांसवाड़ा. जिले में अब धीरे-धीरे काेराेना‎ संक्रमितों की संख्या में बढ़ाेतरी हाे रही है।‎ शनिवार काे दाे संक्रमितों के मिलने के‎ बाद रविवार काे शहर में माेहम्मदीपुरा की‎ 13 साल की बच्ची संक्रमित मिली है।‎ उसमें काेराेना के काेई गंभीर लक्षण नहीं‎ हैं। डाॅ. अश्विन पाटीदार ने संक्रमित बच्ची‎ से उसकी हिस्ट्री जुटाई ताे सामने आया‎ कि बच्ची अपने परिजनों के साथ 24‎ दिसंबर काे छुट्टियां मनाने मुंबई गई थी।‎ जब लाैटी ताे परिवार के सदस्यों के‎ काेराेना का सैंपल दिया। जिसमें परिवार के‎ अन्य 3 सदस्यों की रिपोर्ट ताे निगेटिव‎ आई और बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।‎ डाॅ. पाटीदार ने बताया कि अभी संक्रमितों‎ काे सीधे ही एमजी अस्पताल में भर्ती‎ कराया जा रहा है। जहां से उनके सैंपल काे‎ ओमिक्राॅन की पुष्टि के लिए आगे जांच में‎ भेजा जा रहा है।‎

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×