Home News Business

जौलाना में गोबर में दबी मिली मासूम के शरीर में फैला संक्रमण, रैफर किया

Banswara
जौलाना में गोबर में दबी मिली मासूम के शरीर में फैला संक्रमण, रैफर किया
@HelloBanswara - Banswara -

जौलाना में गोबर के ढेर में दबी मिली मासूम के पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल चुका है। इस पर विशेष इलाज के लिए बच्ची को उदयपुर रैफर कर दिया गया है। बच्ची के गोबर और कचरे के बीच कई घंटे दबे रहने और इंफेक्शन को देखते हुए वार्मर पर रखी थी। लेकिन, इसके बाद भी बच्ची के शरीर पर इंफेक्शन बढ़ने पर बुधवार को रैफर कर दिया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ और मासूम का इलाज कर रहे डॉ. प्रद्युमन जैन ने बताया कि बच्ची के शरीर में इंफेक्शन बढ़ रहा था। नवजात बच्चों का औसत वजन 2.5 किलो होना चाहिए। जबकि बच्ची का 1.4 किलो ही वजह था। इंफेक्शन किस वजह से हो रहा है इसका पता लगाने के लिए ब्लड कल्चर की जरूरत है लेकिन यह सुविधा यहां नहीं है। इस पर रैफर कर दिया गया। गौरतलब है कि जौलाना गांव में सोमवार दोपहर ढाई बजे 24 घंटे की बच्ची गोबर के ढेर में दबी मिली। महज 24 घंटे पहले जन्मी बच्ची को निष्ठुर माता-पिता ने गोबर के ढेर में जिंदा गाढ़ दिया था। लेकिन, चेहरे से गोबर हट जाने से सांसें चल रही थी। घंटों तक गोबर और कचरे के ढेर में दबे रहने के बाद भी बच्ची जीवित रही। अगले दिन दोपहर में किसी राहगीर की नजर पड़ी तो बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×