Home News Business

सरकारी कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में प्रवेश का आज आखरी माैका

Banswara
सरकारी कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में प्रवेश का आज आखरी माैका
@HelloBanswara - Banswara -

सैकंड, थर्ड ईयर में भी प्रमाेशन के लिए अंतिम दिन


प्रदेश के सभी सरकारी काॅलेजाें में प्रथम वर्ष में प्रवेश और सैकंड इयर और थर्ड इयर में प्रमाेशन काे लेकर ऑनलाइन आवेदन करने का मंगलवार केा अंतिम दिन है।
गोविन्द गुरु कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गोविन्द गुरु कॉलेज में फर्स्ट ईयर बीए की 2300 सीट्स के लिए 5917 ,बीएससी बायो की 176 सीट्स के लिए 2387, बीएससी मैथ्स की 88 सीट्स के लिए 527 एवं बीकॉम की 200 सीट्स के लिए 87 आवेदन पत्र यानि कुल 2764 सीट्स के लिए 8914 आवेदन साेमवार रात तक प्राप्त हुए। इनकी जांच की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है। इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसमें बीए और बीएससी में प्रवेश में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा रहेगी।
इसी प्रकार फर्स्ट ईयर से सेकंड ईयर में,सेकंड ईयर से थर्ड ईयर में और पीजी प्रीवियस से फाइनल में प्रमाेशन के लिए ई मित्र पर फीस भरने की आज आखिरी दिन है। यदि कोई छात्र आज यह फीस नहीं भर पाया तो उसका अगली कक्षा में प्रोमोशन नहीं हो पाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×