Home News Business

बांध में अभी तक 31520 एमसीएफटी पानी आया, जलस्तर 269.15 मीटर

Banswara
बांध में अभी तक 31520 एमसीएफटी पानी आया, जलस्तर 269.15 मीटर
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा मानसून ने 25 जुलाई को वागड़ में सक्रिय होने के बाद शनिवार को 32 दिन पूरे कर लिए। इस दौरान जिले की वार्षिक औसत बारिश 1000 में से 271 एमएम बारिश हो चुकी है। जिले की पेयजल और सिंचाई की लाइफलाइन माही बांध में सीजन में अब तक 31520 एमसीएफटी पानी संग्रहित हुआ हो चुका है, जो इतना है कि समूचा बांसवाड़ा शहर में 2 साल तक बिना कटौती पानी सप्लाई किया जा सकता है। जल संसाधन अधिकारियों की मानें तो अभी तक संग्रहित पानी सिंचाई के हिसाब से 10 प्रतिशत ही एकत्रित हो सका है। जिस तरह से मानसून की सक्रियता है उसे देखते हुए आगामी एक माह में माही के फुल होने की पूरी उम्मीद है।

मौसम विभाग जयपुर की मानें तो इस बार मानसून राजस्थान में अपने तय समय 25 जून को सक्रिय हो गया था। 30 सितंबर तक मानसूनी बारिश की गणना होगी, यानी 100 दिन तक मानसूनी सीजन चलेगा। जिसमें अब तक 32 दिन निकल चुके हैं। मानसून के 68 दिन बाकी है। मौसम विभाग जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून के 100 दिन में से 60 से 65 दिन ही बारिश होती है, बाकी के दिन सूखे निकलते हैं। मानसून के अब तक बीते 32 दिन में से महज 12 दिन ही पानी बरसा है। इसी प्रकार बाकी के दिनों में भी करीब 50 दिन पानी बरसने की संभावना है।

कलेक्टर कंट्रोलरूम के अनुसार इस सीजन जिलेभर में सबसे अधिक 565 एमएम सज्जनगढ़ क्षेत्र में पानी बरसा है। वहीं सबसे कम महज 93 एमएम पानी गनोड़ा क्षेत्र में बरसा है। वर्षा माप केंद्र बांसवाड़ा पर 160, केसरपुरा में 320, दानपुर में 484, घाटोल में 167, भूंगड़ा में 162, जगपुरा में 93, गढ़ी 144, लोहारिया में 197, अरथूना में 168, बागीदौरा में 259, शेरगढ़ में 175, सल्लोपाट में 374, कुशलगढ़ में 408 और सज्जनगढ़ 565 एमएम बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश 1 जून से 27 जुलाई के बीच दर्ज की गई है।

शेयर करे

More news

Search
×