टिंबर फर्नीचर की दुकान से 3 लाख का हार्डवेयर सामान, स्कूटी और नकदी चोरी

- दाहाेद रोड पर पांच दुकानों के ताले तोड़े, लाखों का सामान चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी ले गए
दाहोद रोड पर भटनागर नर्सिंग होम के पास और शांत सेवा कुटि परिसर स्थित पांच दुकानों के ताले चोरों ने सोमवार की रात को तोड़कर लाखों का सामान, स्कूटी, चांदी की मूर्तियां और नकदी चुरा ली। दाहोद रोड पर तिरुपति बालाजी टिंबर फर्नीचर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरांे ने काफी चतुराई दिखाई।
पहले सीसीटीवी कैमरे निकाल लिए और पास ही बारदान की दुकान का ताला तोड़ कर बारदान चुराए, जो सीसीटीवी कैमरों पर ढक कर शेष कैमरों और मय रिकॉर्डिंग मशीन निकाल कर ले गए। जिससे वारदात का सबूत नहीं मिल पाए। िसटी कोतवाली में चोरी की वारदात से प्रभावित हुए तिरुपति बालाजी टिंबर फर्नीचर प्रतिष्ठान के सुनील शर्मा की ओर से दी गई एफआईआर में बताया कि चोरों ने पिछले शटर का ताला तोड़ कर अंदर रखी एक लाख रुपए लागत की स्कूटी चोरी कर ली। साथ ही एक कैमरे को बारदान से ढक कर शेष कैमरे और मशीन उखाड़ कर ले गए।
साथ ही डेढ़ लाख लागत के हार्डवेयर के तीन कार्टून और 5-7 कैश ले गए। प्रतिष्ठान के संचालक अनिल शर्मा ने बताया कि हाल ही में चोरों ने उनके आसपास की दुकानों महावीर बारदान वाला की दुकान से चांदी की मूर्तियां चुरा ले गए, इसके अलावा मंगलम टिंबर, पान वाला, नेशनल ग्लास हाउस की दुकानों के भी ताले तोड़े दिए।
पहले भी हाे चुकी है चाेरी की वारदात
टिंबर व्यापारी अनिल शर्मा ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में इससे पूर्व 27 दिसंबर 2020 काे रतलाम राेड स्थित प्रतिष्ठान तिरुपति टिंबर में चाेरी हाे चुकी है अाैर चाेराें ने काफी नुकसान किया था। उससे पहले आज से आठ माह पूर्व उनके प्रतिष्ठान पर ढाई लाख लागत का सामान चोरी हो गया था। जिसकी एफआईआर दी लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हुई।
अगरपुरा में व्यापारी के घर से साेने चांदी के गहने अाैर चांदी के सिक्के चाेरी
इधर, अगरपुरा काॅलाेनी में नरवाली के एक व्यापारी नीलेश जैन पुत्र जितेंद्र कुमार जैन के मकान में बड़ी चाेरी हुई। नीलेश जैन ने बताया कि वह नरवाली गांव से 17 जनवरी की सुबह लौटा तो उसने पाया कि मकान का दरवाजा ख्ुला हुआ है अौर ताले टूटे हुए हैं। जब घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और सोने चांदी के गहने और सिक्के चोरी हो चुके थे। उन्होंने बताया कि मैंने कोतवाली में रिपोर्ट दी है लेकिन मुझे अभी तक एफआईआर की काॅपी नहीं मिली है। वहीं नीलेश जैन के पडो़सी नरेंद्र सिंह राव ने बताया कि उनके घर में डेढ़ माह पूर्व शादी थी और उस समय 40 लाख की चाेरी हाे गई। एफआईआर दी अभी तक न तो चोर पकड़े गए और न ही माल मिला। उन्होंने एसपी से इस मामले में प्रभावी कार्रवाई कर लोगों को राहत दिलवाने की मांग की है।