Home News Business

तूफान से आम की फसल में 30% नुकसान, गुजरात में मुआवजा, हमारे यहां गिरदावरी का नियम ही नहीं

Banswara
तूफान से आम की फसल में 30% नुकसान, गुजरात में मुआवजा, हमारे यहां गिरदावरी का नियम ही नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

किसान सरकार की बागवानी योजना के तहत उगाते हैं लेकिन नुकसान पर नहीं मिलता मुआवजा

बांसवाड़ा| 10 दिन पहले आए आए ताऊते तूफान के कारण जिले में आम की पैदावार में करीब 30% नुकसान हुआ। तूफान के कारण जिले में अधिकांश पेड़ों पर से आम गिर गए, जो खराब हो गए। ऐसे में किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। इससे भी बड़ी चिंता वाली बात यह है कि हमारे यहां बागवानी में फसल खराबे का मुआवजा देने का प्रावधान ही नहीं है, ऐसे में किसानों को राज्य सरकार और कृषि विभाग की ओर से किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिलेगा। वहीं दूसरी ओर से पड़ोसी गुजरात की सरकार ने ताऊ ते तूफान से आमों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी है।


संभागीय निदेशक ने माना 30% नुकसान हुआ है
संभागीय निदेशक कृषि अनुसंधान डॉ. प्रमोद रोकड़िया ने बताया कि ताऊते तूफानी चक्रवात के असर से वागड़ में आमों की पैदावार की दृष्टि से बीस से तीस प्रतिशत नुकसान हुआ है। हां कुछ क्षेत्रों में इसका असर अधिक है। उन्होंने बताया कि जिले मेंं आम के अलावा चीकू, अनार, पपीता, नींबू,अमरूद, आंवला आदि का उत्पादन 45443 मीट्रिक टन हैं।


वागड़ में हुए नुकसान के आंकलन की पहल नहीं
बांसवाड़ा और डूंगरपुर क्षेत्र में हुए नुकसान के कृषि और बागवानी की दृष्टि से किसानों को मुआवजा दिलवाने की किसी भी प्रकार की पहल राजस्थान सरकार ने नहीं की है। जबकि गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के मेतवाला सहित आसपास के कई गांवों में तेज हवा चलने से हजारों आमों के पेड़ों से कच्चे और पक्के आम डाल से टूट कर नीचे गिर गए।

शेयर करे

More news

Search
×