Home News Business

वाइफाइ डोंगल से पकड़ में आए चोर, माल बरामद

Banswara
वाइफाइ डोंगल से पकड़ में आए चोर, माल बरामद
@HelloBanswara - Banswara -

सल्लोपाट थाना पुलिस सोमवार को दो चोरों की गिरफ्तारी की है। जिन्होंने ग्राम पंचायत ढालर की राउमावि स्कूल से 2 लाख के उपकरणों की चोरी की थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मांडली बड़ी निवासी कालूसिंह पुत्र थानिया गरासिया और इश्वर पुत्र शंभूलाल गरासिया से सख्ती से पूछताछ की तो उन्हाेंने चुराए गए माल के बारे में जानकारी दी। आरोपी कालूसिंह के मांडली बड़ी में स्थित आवास से 1 लेपटॉप, और इश्वर के मकान से 1 मल्टीपरपज प्रिंटर और 1 यूपीएस बरामद कर लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को भी डीटेन किया। जिसके पास से जीयो डोंगल में उपयोग में ली गई सिम बरामद की। बाद में बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह बांसवाड़ा भेजा गया। इस पूरे खुलासे में पुलिस को तकनीकी का बड़ा फायदा मिला। हालांकि सावधानी बरतते हुए पुलिस ने आरोपियों तक पुलिस की पहुंचने की पूरी जानकारी तो नहीं दी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस खुलासे में सबसे बड़ी मदद पुलिस को आरोपियों द्वारा चुराए गए वाइफाइ उपकरण डोंगल की काफी मदद मिली। एसआई पाटीदार ने बताया कि आराेपियों से माल बरामदगी के साथ अन्य वारदातों की पूछताछ की जा रही हैं। अब तक दोनों आरोपियों ने 3 वारदातें कबूल की हैं, और 4 अन्य साथियों के नाम बताए हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×