Home News Business

खाली हुई जिला प्रमुख अाैर प्रधानों की कुर्सियां, अाज से प्रशासक संभालेंगे काम

Banswara
खाली हुई जिला प्रमुख अाैर प्रधानों की कुर्सियां, अाज से प्रशासक संभालेंगे काम
@HelloBanswara - Banswara -

जिले की सभी पंचायत समितियों व जिला परिषद में वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल शुक्रवार काे पूरा हाे जाएगा। अब यहां की कमान प्रशासकों के हाथों में रहेगी। सरकार ने प्रशासकों की नियुक्ति के आदेश ताे जारी कर दिए, लेकिन उनके कार्य व अधिकार काे लेकर गुरुवार देरशाम तक पंचायतराज विभाग की अाेर से काेई निर्देश जारी नहीं किए गए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर जिला परिषदों व पंचायत समितियों में प्रधानों के स्थान पर प्रशासक नियुक्त कर दिए थे। पंचायत राज की इन संस्थाअाेें में प्रशासकों की नियुक्ति पहली बार हुई है। जिला परिषद में संबंधित सीईअाे व पंचायत समितियों में कार्यरत बीडीओ काे प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति अाज से प्रभावी हाेगी। उन का कार्यकाल नवनिर्वाचित व नवगठित जिला परिषद, पंचायत समिति की प्रथम बैठक की तिथि से एक दिन पूर्व तक हाेगा। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक पंचायत समितियों व जिला परिषद के लिए नए चुनाव कराने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की है।

शेयर करे

More news

Search
×